हुवावे ने अक्टूबर में अपना एंजॉय 6 स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन वाला अपग्रेडेड वेरिएंट एंजॉय 6एस लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन मोबाइल कैरियर के साथ मिलकर बनाया गया है।
एज 6एस गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट कलर वेरिएंट में 1,599 चीनी युआन में मिलेगा। एंजॉय सीरीज़ के बाकी स्मार्टफोन की तरह ही इस हैंडसेट के भी चीन से बाहर बिकने की उम्मीद है।
हुवावे एंजॉय 6एस बिल्कुल
एंजॉय 6 की तरह ही दिखता है। लेकिन इसके रियर पर कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे कि एलईडी फ्लैश को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। फोन में चैम्फर्ड किनारों के साथ मेटल बॉडी दी गई है जिससे फोन की ग्रिप आसान रहती है। यह फोन एंजॉय 6 की तुलना में 0.3 मिलीमीटर पतला है यानी फोन की मोटाई 7.6 मिलीमीटर है।
हुवावे एंजॉय 6एस में 5 इंच का आईपीएस एचडी स्क्रीन है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। एंजॉय 6एस में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
एंजॉय 6एस में कैमरा पिछले फोन जैसा ही है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। लेकिन बात करें बैटरी की तो एंजॉय 6 की बैटरी क्षमता में कटौती की गई है और एंजॉय 6 में दी गई 4100 एमएएच की तुलना में एंजॉय 6एस में 3020 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए हुवावे एन्जॉय 6एस में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं।