एचटीसी के आने वाले नए यू
सीरीज़ स्मार्टफोन के लॉन्च में करीब एक हफ्ता बाकी बचा है। लेकिन फोन से जुड़ी लीक रुकने का नाम नहीं ले रहीं। ताइवानी हैंडसेट निर्मता नए यू11 वेरिएंट का एक नया टीज़र ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है, ''You'll see it all on 11.02.2017.'' इसके अलावा जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने दावा किया है कि 2 नवंबर को लॉन्च इवेंट में सिर्फ मिड-रेंज स्मार्टफोन एचटीसी यू11 लाइफ लॉन्च किया जाएगा और इंटरनेट पर ख़बरों में छाए एचटीसी यू11 प्लस को पेश नहीं किया जाएगा।
कंपनी द्वारा जारी किए गए नए
टीज़र को देखकर लगता है कि यह आने वाले हैंडसेट का रियर पैनल है। आधिकारिक टीज़र से फोन के कुछ फ़ीचर का खुलासा हुआ है जिसमें रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक सिंगल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश है। रियर पर एचटीसी ब्रांडिंग भी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टीज़र में दिखा हैंडसेट यू11 लाइफ है या यू11 प्लस।
अगर इवान ब्लास पर
भरोसा किया जाए तो टीज़र में दिख रहा नया स्मार्टफोन एचटीसी यू11 लाइफ है जिसे 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। एक बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच ब्राउज़र
लिस्टिंग से इसी हफ्ते लीक में पता चला था कि एचटीसी यू11 लाइफ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। फोन में 3 जीबी रैम होने का दावा किया गया। इसके अलावा बेंचमार्क लिस्टिंग से खुलासा होता है कि यूनिट ने सिंगल-कोर में 858 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4136 स्कोर किया।
ताइवान की हैंडसेट निर्माता कंपनी आने वाले स्मार्टफोन के बारे में संकेत दे रही है। और कंपनी ने "BrilliantU" को वापस लेने की जानकारी देते हुए पुष्टि की थी कि नया डिवाइस निश्चित तौर पर यू ब्रांड का होगा। नए स्मार्टफोन में
एचटीसी यू11 की तरह ही स्क्वीज़ेबल फ्रेम होने की उम्मीद है।