बार्सिलोना में चल रही
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रविवार को एचटीसी ने अपनी डिजायर रेंज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किये। नई डिजायर सीरीज में एचटीसी ने डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किये। ताइवान की इस कंपनी ने अपने ग्लोबल वेरिएंट वन एक्स9 स्मार्टफोन का खुलासा भी किया, जिसे कंपनी ने इससे पहले सिर्फ चीन में लॉन्च किया था।
कंपनी का कहना है कि रंगीन रियर पैनल और 'माइक्रो स्प्लैश' से लैस ये तीनों डिजायर स्मार्टफोन रिटेलर और एचटीसीडॉटकॉम के जरिये मिलेंगे।
एचटीसी डिजायर 530,
डिजायर 630 और
डिजायर 825 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।
एचटीसी डिजायर 530 इन तीनों स्मार्टफोन में सबसे सस्ता होगा। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है। सिंगल सिम डिजायर 530 में 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 1.5 जीबी है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी हा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बड़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2200 एमएएच की बैटरी है।
डिजायर 630 में पांच इंच का डिस्प्ले है लेकिन यह फोन सिर्फ डुअल सिम मॉडल में ही मिलेगा। स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। लेकिन रैम 2 जीबी है। बाकी सारे स्पेसिफिकेशन डिजायर 530 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। लेकिन डिजायर 630 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है और इस फोन में बूमसाउंड टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी किया गया है।
एचटीसी डिजायर 825 में भी कई फीचर डिजायर 630 स्मार्टफोन की तरह ही है। लेकिन इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले है। डिजायर 825 स्मार्टफोन सिंगल और डुअल सिम दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट में डॉल्बी ऑडियो के साथ बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर है। फोन की बैटरी 2700 एमएएच की है।
बात करें
एचटीसी वन एक्स9 स्मार्टफोन की तो इसकी डिजाइन
एचटीसी वन ए9 जैसी ही है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च का ऐलान तो किया लेकिन उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन को चीन में लगभग 24 हजार रुपये (2,399 चीनी युआन) में
लॉन्च किया था। एचटीसी वन एक्स9 उत्तरी एशिया और में फरवरी 2016 से उपलब्ध होगा।
वन एक्स9 डुअल सिम (नैनो सिम कार्ड) स्मार्टफोन है। इस फोन में (1080x1920 पिक्सल) का 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। डेनिसिटी 410 पीपीआई है, प्रोटेक्शन के लिए कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास कोटिंग है। फोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 प्रोसेसर है. रैम 3 जीबी है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा (दो टीबी तक) सकते हैं। वन एक्स9 में ऑटोफोकस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। 4जी एलटीई सपोर्ट वाले एचटीसी वन एक्स9 में 3000 एमएएच की बैटरी है।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट में जोर देकर कहा कि नई डिजायर रेंज स्मार्टफोन कई रंगों में उपलब्ध होंगे। डिजायर 630 और 825 डुओ कलर माइक्रो स्प्लैश के साथ व्हाइट रीमिक्स और गोल्ड माइक्रो स्प्लैश के साथ ग्रेफाइट ग्रे रीमिक्स रंगों में मिलेगा। डिजायर 530 ग्रेफाइट ग्रे और सॉलिड स्ट्रेटस व्हाइट ब्लॉक कलर में उपलब्ध होगा।