एचटीसी ने मंगलवार को अपने
10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया। कंपनी ने इस दौरान यह भी जानकारी दी कि नए फ्लैगशिप हैंडसेट एचटीसी 10 के भिन्न क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर आधारित दो वेरिएंट क्षेत्र के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अमेरिका में मिलने वाला एचटीसी 10 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। वहीं, एचटीसी 10 लाइफस्टाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। दोनों वेरिएंट के डिजाइन, ऑडियो, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ में कोई अंतर नहीं है।
एचटीसी इंडिया की
आधिकारिक वेबसाइट पर
एचटीसी 10 लाइफस्टाइल को लिस्ट किया गया है। इससे एचटीसी 10 लाइफस्टाइल को भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि तो हो चुकी है। लेकिन कइयों ने लिस्टिंग के आधार पर मान लिया कि संभवतः
एचटीसी 10 को भारत में नहीं पेश किया जाए। हालांकि, एचटीसी के प्रवक्ता ने गैजेट्स 360 को बताया है कि लिस्टिंग को आधिकारिक पुष्टि नहीं समझा जाए। इसका मतलब यह नहीं है कि एचटीसी 10 लॉन्च को भारत में नहीं पेश किया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द होगी।
(जानें:
एचटीसी 10 बनाम एचटीसी 10 लाइफस्टाइल)
वेरिएंट को उपलब्ध कराया जाएगा, यानी एचटीसी 10 इस क्षेत्र में नहीं लॉन्च होगा। एचटीसी इंडिया ने फिलहाल एचटीसी 10 लाइफस्टाइल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि वह ऐसा जल्द ही करेगी।
ताइवान की इस कंपनी द्वारा अलग-अलग प्रोसेसर वेरिएंट को उपलब्ध कराए जाने की रणनीति नई नहीं है। इससे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 के साथ ऐसा ही किया था। भारत में उपलब्ध यह फोन एक्सीनॉस प्रोसेसर से लैस है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी एस7 को उपलब्ध कराया गया था। माना जा रहा है कि एलजी भी अपने जी5 एसई वेरिएंट के जरिए कुछ ऐसा ही करने वाली है।
एचटीसी 10 एडिशन का अनलॉक्ड वर्ज़न कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 699 डॉलर (करीब 46,500 रुपये) में मिलेगा। यह ग्लेसियर सिल्वर और कार्बन ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया है कि हैंडसेट की शिपिंग मई महीने में शुरू होगी।
एचटीसी 10 में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट के दो विकल्प हैं। 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज। दोनों ही मॉडल में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। एचटीसी 10 के भारतीय वेरिएंट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है।
एचटीसी 10 में 5.2 इंच का क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 564 पीपीआई। कंपनी ने कर्व्ड एज गोरिल्ला ग्लास भी दिया है।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस का इस्तेमाल किया गया है। अब बात कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। नया एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो एचटीसी 10 में ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3जी और 4जी फ़ीचर दिए गए हैं। यह हैंडसेट भारत में भी 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।