अपने फोन में इस तरह से बंद करे ऐड ट्रैकिंग, फालतू विज्ञापनों से मिल जाएगा छुटकारा

पिछले कुछ महीनों से Apple, iPhone पर 'ऐड ट्रैकिंग' को लिम‍िट करने के लिए काफी एक्टिव है। यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए क्यूपर्टिनो कंपनी ने पिछले साल ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी (एटीटी) की घोषणा की थी।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 15 नवंबर 2021 18:34 IST
ख़ास बातें
  • ऐड ट्रैकिंग करके यूजर्स को टारगेटेड मेसेज भेजे जाते हैं
  • ऐपल ने यूजर्स को प्राइवेसी को सुरक्ष‍ित रखने के लिए कुछ फीचर पेश किए हैं
  • आईफोन यूजर इन स्‍टेप्‍स की मदद से ऐड ट्रैंकिंग से बच सकते हैं

इन फीचर्स की मदद से आप अपने iPhone पर कुछ हद तक 'ऐड ट्रैंकिंग' होने से रोक सकते हैं।

'ऐड ट्रैकिंग' ने बिजनेसज की मदद की है, ताकि वह खरीदरी करने की आपकी क्षमता को समझ पाएं, साथ ही यह जान सकें कि आप किसी ऐप तक कैसे पहुंचते हैं और उसे कैसे एक्सेस करते हैं। एक बार जब आप सफलतापूर्वक ट्रैक हो जाते हैं, उसके बाद मार्केटर्स आपको अपने ऑफर्स की तरफ लुभाने के लिए पर्सनलाइज्ड या टारगेटेड ऐड दिखाते हैं। Apple ने प्राइवेसी-फोकस्ड फीचर्स की एक लिस्‍ट पेश करके दुनिया भर की कंपनियों के इस जासूसी भरे रवैये के बारे में बताने की कोशिश की है। आप भी इन फीचर्स की मदद से अपने iPhone पर कुछ हद तक 'ऐड ट्रैंकिंग' होने से रोक सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों से Apple, iPhone पर 'ऐड ट्रैकिंग' को लिम‍िट करने के लिए काफी एक्टिव है। यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने और कंपनियों की आपकी एक्टिविटी पर नजर को सीमित करने के लिए क्यूपर्टिनो कंपनी ने पिछले साल ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी (एटीटी) की घोषणा की थी। यह फीचर अप्रैल के अंत में iOS 14.5 के रिलीज के साथ शुरू हुआ था। इसने ऐप स्टोर पर ऐप लिस्टिंग में से "न्यूट्रिशन लेबल्स" भी जोड़ा, ताकि यूजर्स को यह बताया जा सके कि जिस ऐप को वह इंस्‍टॉल कर रहे हैं, वह इंस्‍टॉल होने के बाद फोन में किस डेटा तक पहुंचेगा। इसके अलावा ऐपल ने सफारी ब्राउजर को कुकीज के जरिए ट्रैकिंग को लिमिटेड करने के काबिल भी बनाया है।

अब हम आपको उन स्‍टेप्‍स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप iPhone पर ऐड ट्रैकिंग को लिमिटेड कर सकते हैं। स्‍टेप्‍स शुरू करने से पहले ध्‍यान देने वाली बात यह भी है कि ऐड ट्रैकिंग का इस्‍तेमाल करके डि‍वेलपर्स, कंपनियों को आपका यूजर, यूजर आईडी, डिवाइस का मौजूदा एडवरटाइजिंग आइडेंटिफायर, नाम, ई-मेल अड्रेस और बाकी जानकारी पहुंचाने में मदद करते हैं, जिससे आपकी आइडेंटिटी को समझने में मदद मिलती है। इसे लिमिटेड करने के लिए आपको अपने आईफोन में नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने हैं।
  1. पहले सेटिंग, फ‍िर- प्राइवेसी और उसके बाद ट्रैकिंग पर जाएं।
  2. 'अलाउ ऐप्‍स टू रिक्‍वेस्‍ट टू ट्रैक' ऑप्‍शन को ऑफ कर दें। यह iPhone पर डाउनलोड किए जाने वाले सभी नए ऐप्स से ऐड ट्रैंकिंग को लिमिटेड करने में मदद करेगा।
  3. स्‍क्रॉल डाउन करके आप फोन के मौजूदा ऐप्‍स की ट्रैकिंग को भी लिमिट कर सकते हैं। इन स्‍टेप्‍स के अलावा आप अपनी एक्टिविटी और डेटा को ट्रैक होने से रोकने के लिए प्रॉम्प्ट पर 'आस्क ऐप नॉट टू ट्रैक' ऑप्‍शन पर भी टैप कर सकते हैं।

Safari से होने वाली ऐड ट्रैकिंग को ऐसे लिमिट करें
  1. सेटिंग्‍स में जाकर सफारी ब्राउजर को खोलें
  2. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और 'ब्लॉक ऑल कुकीज' ऑप्‍शन को ऑफ कर दें।
  3. अब 'प्रीवेंट क्रॉस-साइट ट्रैकिंग' ऑप्‍शन को टर्न ऑन करें, ताकि एडवरटाइजर्स और बाकी थर्ड पार्टी आपको एक साइट से दूसरी साइट में जाने पर ट्रैक ना कर सकें। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Ad Tracking, IPhone, Apple, Apps, Safari
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Rs 149 में Apple बनाएगा आपको फिट! भारत में लॉन्च हुआ Fitness+
  2. Samsung Galaxy A07 5G के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei Mate 80 सीरीज की जोरदार डिमांड, सात लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री
  2. Samsung Galaxy A07 5G के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  3. Bitcoin में भारी गिरावट, 86,000 डॉलर से नीचे गया प्राइस
  4. AI+ NovaFlip: फोल्ड होने वाला फोन Rs 40 हजार के अंदर, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
  5. चीन-अमेरिका की उड़ेगी नींद! भारत ने तैयार किया देश का पहला स्वदेशी 64-बिट डुअल-कोर माइक्रोप्रोसेसर
  6. Redmi K90 Ultra में हो सकती है 10,000mAh की मेगा बैटरी, स्लिम डिजाइन
  7. Realme 16 Pro सीरीज के लिए डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ हुआ कोलेब्रेशन, भारत के लिए होंगे 2 एक्सक्लूसिव कलर
  8. ट्रैवल कर रहे हैं तो संभल जाइए! फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइट के जरिए हुआ बड़ा स्कैम, जानें पूरा मामला
  9. 1,000 करोड़ की ठगी और 111 फर्जी कंपनियां, कैसे CBI ने इस बड़े साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, यहां जानें
  10. Realme Narzo 90x 5G vs Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.