चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor पिछले कुछ समय से दो स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है। ये हैं Honor 30 सीरीज़ और Honor Play 4T सीरीज़। हालांकि, कंपनी ने हॉनर 30 लाइनअप को लेकर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन हॉनर प्ले 4टी सीरीज़ को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं। इस सीरीज़ के हैंडसेट से 9 अप्रैल को पर्दा उठेगा, यह जानकारी भी पहले ही मिल चुकी है। अब जाकर कंपनी ने आगे आकर स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी साझा की है।
Honor ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो के जरिए अगामी Honor Play 4T सीरीज़ के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि हॉनर प्ले 4टी प्रो में किरिन 810 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा।
हाल ही में यह
डिवाइस चीनी वेबसाइट JD.com और Suning.com पर भी लिस्ट हुए थे। इस लिस्टिंग में कहा गया था कि हॉनर प्ले 4टी प्रो फोन तीन रंगों के विकल्प में आएगा। वहीं, हॉनर प्ले 4टी फोन केवल हरे रंग के साथ लिस्ट था।
इस लिस्टिंग में यह भी खुलासा हुआ था कि हॉनर प्ले 4टी प्रो में ओलेड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। हॉनर प्ले 4टी फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
इसके अलावा हॉनर 4टी प्रो की TENAA लिस्टिंग भी
सामने आ चुकी है। इससे फोन में 6.3 इंच का ओलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच होने की जानकारी मिली थी। लिस्टिंग में फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का भी ज़िक्र था। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिए जाने का दावा है।
अब हॉनर प्ले 4टी सीरीज़ को लॉन्च होने में ज्यादा दिन भी बाकी नहीं रहे हैं। यानी आधिकारिक स्पेसिफिकेशन से रूबरू होने में देर नहीं लगेगी।