Honor 9X जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, Honor ने ज़ारी किए टीज़र्स

Honor 9X को बीते साल जुलाई महीने में चीन में लॉन्च किया था। हॉनर 9एक्स स्मार्टफोन बिना नॉच वाले डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0, किनारे पर दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 3 जनवरी 2020 13:07 IST
ख़ास बातें
  • हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलेगा
  • हॉनर 9एक्स की बैटरी 4,000 एमएएच की है
  • 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है Honor 9X में

Honor 9X है हॉनर 8एक्स का अपग्रेड

Honor 9X को भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो गई है। कंपनी ने इस संबंध में टीज़र्स रोलआउट कर दिए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में Honor India के प्रेसिडेंट चार्ल्स पेंग ने खुलासा किया था कि हॉनर 9एक्स को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। एंड्रॉयड और हॉनर फोन की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा था, “हॉनर 9एक्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह एंड्रॉयड और गूगल मोबाइल सर्विसेज पर चलेगा। इसमें गूगल प्ले भी होगा।” टीज़र्स से फोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में फीचर्स और डिज़ाइन से जुड़ी जानकारियों के भी टीज़र्स जारी करेगी।

Honor India के ट्विटर हैंडल से कई टीज़र्स ज़ारी किए गए हैं। ये Honor 9X को जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा करते हैं। ट्वीट में ‘X' शब्द पर जोर दिया गया है। एक ट्वीट में कंपनी ने उन सभी फोन का याद किया है जो उसकी एक्स सीरीज़ का हिस्सा हैं। यहां पर Honor 4X से लेकर Honor 8X का ज़िक्र है। वीडियो के अंत में कहा गया है कि देयर इज़ समथिंग मोर कमिंग। संभवतः यह Honor 9X को जल्द ही मार्केट में लाने की ओर इशारा है। लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पेंग ने गैजेट्स 360 को बताया था कि फोन इस महीने ही लॉन्च होगा।

याद रहे कि Honor 9X को बीते साल जुलाई महीने में चीन में लॉन्च किया था। अहम खासियतों की बात करें तो हॉनर 9एक्स स्मार्टफोन बिना नॉच वाले डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0, किनारे पर दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
 

Honor 9X price in China

चीनी मार्केट में हॉनर 9एक्स की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में बेचा जाएगा। हैंडसेट का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) का है। हॉनर 9एक्स को मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। भारत में कीमत इसी के आसपास हो सकती है।
 

Honor 9X स्पेसिफिकेशन

हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलेगा। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। स्मार्टफोन में रफ्तार देने की जिम्मेदारी किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

हॉनर 9एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Advertisement

हॉनर 9एक्स की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Immersive full-screen display
  • Reliable performance
  • All-day battery life
  • Decent night mode
  • Bad
  • Underwhelming cameras
  • Stutters at gaming
  • EMUI is loaded with bloatware
  • Bulky and unwieldy
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.59 इंच

प्रोसेसर

हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड Pie

रिज़ॉल्यूशन

1080x2340 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आधार कार्ड में फोटो कैसे करें अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 सीरीज अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh की होगी बैटरी
  2. iQOO ने लॉन्च किया Z10 Lite 4G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Samsung की Galaxy S26 Edge लाने की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  4. Redmi Note 15 Pro सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  5. Flipkart Freedom Sale कल होगी शुरू, 12 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip7 5G, iPhone 16 की गिरी कीमत
  6. Stuffcool Odin लॉन्च: फोन के पीछे चिपक कर 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है यह पावरबैंक! जानें कीमत
  7. Samsung ने 4K रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया Micro RGB TV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. GPT-5 को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने Grok 4 किया बिलकुल फ्री
  9. ISRO पूरा करेगा अमेरिकी मिशन, आसमान से सीधा मोबाइल पर 120 Mbps स्पीड वाला इंटरनेट!
  10. आधार कार्ड में फोटो कैसे करें अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.