Honor 9X को भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो गई है। कंपनी ने इस संबंध में टीज़र्स रोलआउट कर दिए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में Honor India के प्रेसिडेंट चार्ल्स पेंग ने खुलासा किया था कि हॉनर 9एक्स को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। एंड्रॉयड और हॉनर फोन की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा था, “हॉनर 9एक्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह एंड्रॉयड और गूगल मोबाइल सर्विसेज पर चलेगा। इसमें गूगल प्ले भी होगा।” टीज़र्स से फोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में फीचर्स और डिज़ाइन से जुड़ी जानकारियों के भी टीज़र्स जारी करेगी।
Honor India के
ट्विटर हैंडल से कई टीज़र्स
ज़ारी किए गए हैं। ये Honor 9X को जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा करते हैं।
ट्वीट में ‘X' शब्द पर जोर दिया गया है।
एक ट्वीट में कंपनी ने उन सभी फोन का याद किया है जो उसकी एक्स सीरीज़ का हिस्सा हैं। यहां पर Honor 4X से लेकर Honor 8X का ज़िक्र है। वीडियो के अंत में कहा गया है कि देयर इज़ समथिंग मोर कमिंग। संभवतः यह
Honor 9X को जल्द ही मार्केट में लाने की ओर इशारा है। लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पेंग ने गैजेट्स 360 को बताया था कि फोन इस महीने ही लॉन्च होगा।
याद रहे कि Honor 9X को बीते साल जुलाई महीने में
चीन में लॉन्च किया था। अहम खासियतों की बात करें तो हॉनर 9एक्स स्मार्टफोन बिना नॉच वाले डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0, किनारे पर दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
Honor 9X price in China
चीनी मार्केट में हॉनर 9एक्स की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में बेचा जाएगा। हैंडसेट का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) का है। हॉनर 9एक्स को मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। भारत में कीमत इसी के आसपास हो सकती है।
Honor 9X स्पेसिफिकेशन
हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलेगा। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। स्मार्टफोन में रफ्तार देने की जिम्मेदारी किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
हॉनर 9एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
हॉनर 9एक्स की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।