हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei का सब ब्रांड हॉनर 11 अक्टूबर को Honor 8C स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले साइट TENAA पर हॉनर 8सी की झलक देखने को मिली, साथ ही इसके कई स्पेसिफिकेशन भी सामने आए। Honor 8C के प्रमुख फीचर कुछ इस प्रकार होंगे। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट, 4 जीबी रैम और दो रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Honor 7C का अपग्रेड वर्जन होगा हॉनर 8सी। याद करा दें कि मार्च में हॉनर 7सी को लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की बिक्री भारत में मई से शुरू हुई थी। यह हैंडसेट भी दो रियर कैमरे से लैस है साथ ही यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। बता दें कि हॉनर 8सी को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जाएगा।
हॉनर ने वेबसाइट
Weibo पर इस बात को कंफर्म किया कि Honor 8C 11 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा। पोस्टर ने इस बात का खुलासा किया कि हॉनर का यह स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच डिजाइन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा चीनी सर्टिफिकेशन साइट
TENAA पर भी हॉनर 8सी का मॉडल नंबर-BKK-TL00 को देखा गया है। Honor 8C को ब्लू, ब्लैक, पर्पल और गोल्ड रंग में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लिस्टिंग से पता चला है कि डुअल सिम वाला हॉनर 8सी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 स्किन पर चलेगा। इसमें 6.26 इंच (710x1520 पिक्सल) का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 509 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोटो, वीडियो और अन्य जरूरी चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेजे को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Honor 8C में दो रियर कैमरे हो सकते हैं, प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंगे के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। अब बात कनेक्टिविटी की। Honor 8C 4 वोल्ट, वाईफाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़+ 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वर्जन 5 और जीपीएस + ग्लोनास सपोर्ट होगा। हॉनर 8सी की लंबाई-चौड़ाई 158.72~CHECK~75.94~CHECK~7.98 मिलीमीटर और इसका वजन 167.2 ग्राम हो सकता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 3,900 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।