Honor 30 सीरीज़ के स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च होंगे। हालांकि, लॉन्च से पहले Honor 30 Pro के कुछ कथित प्रेस रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ये रेंडर्स चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर लीक हुए हैं। इस कथित रेंडर्स से स्मार्टफोन के एक कलर वेरिएंट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप की झलक मिली है। रेंडर्स में फोन का पेरिस्कोप-स्टाइल शूटर भी दिखा है।
वीबो Honor 30 Pro के चार
रेंडर्स पोस्ट किए गए हैं। इनमें स्मार्टफोन का बैकपैनल सिल्वर फिनिश के साथ नज़र आ रहा है। इन तस्वीरों में स्मार्टफोन का क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल भी नजर आया है, जिसको लेकर खबरें है कि इसका प्राइमरी कैमरा सोनी का 50 मेगापिक्सल IMX700 सेंसर होगा। जैसे कि हमने पहले बताया कि इस रेंडर में फोन का पेरिस्कोप-स्टाइल कैमरा भी दिखा है।
एक अन्य तस्वीर में हॉनर 30 प्रो पर पानी गिरता दिखाया गया है, जिसको देखकर माना जा रहा है कि यह अगामी फोन वाटर रेसिस्टेंट हो सकता है। इसके अलावा दूसरे रेंडर में हॉनर 30 प्रो एक अलग बैकग्राउंड के साथ दिखा है।
हाल ही में Honor 30 और Honor 30 Pro फोन चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म TENAA और गीकबेंच पर
लिस्ट हुए थे। हॉनर 30 प्रो इन दोनों ही लिस्टिंग में मॉडल नंबर EBG-AN00 के साथ लिस्ट हुआ था।
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर 30 प्रो एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। इसके अलावा ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिसके साथ जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम होगा। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल होंगे।
इसके अलावा इस लिस्टिंग में इशारा मिला है कि हॉनर 30 प्रो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन 3,900 एमएएच बैटरी के साथ आएगी और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लिस्ट था।