Huawei के सब ब्रांड Honor ने अपने Honor 30, Honor 30 Pro और Honor 30 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। हॉनर 30 प्रो और हॉनर 30 प्रो+ में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि हॉनर 30 एक मात्र सेल्फी कैमरा के साथ आता है। हॉनर 30 प्रो और हॉनर 30 प्रो+ में तीन रियर कैमरे मौजूद हैं, वहीं हॉनर 30 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। Honor 30 सीरीज़ के इन तीनों फोन में 5जी सपोर्ट मिलेगा।
Honor 30, Honor 30 Pro, Honor 30 Pro+: Price, availability
हॉनर 30 के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 32,400 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 34,600 रुपये) है। Honor 30 के टॉप वेरिएंट की बात करें तो 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3,499 (लगभग 37,800 रुपये) है। दूसरी तरफ, Honor 30 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 43,200 रुपये) है और इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 47,600 रुपये) है। आखिर में Honor 30 Pro+ के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 54,100 रुपये) है। वहीं, इसके 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 59,500 रुपये) है।
हॉनर 30 सीरीज़ के तीनों ही फोन मैजिक नाइट ब्लैक, विज़र्ड ऑफ ओज़ेड, टाइटेनियम एम्पटी सिल्वर और नियोन पर्पल कलर में आएंगे। हॉनर 30 सीरीज के नए हैंडसेट भारत में कब लॉन्च होंगे? इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Honor 30 Specifications
डुअल सिम (नैनो) Honor 30 फोन एंड्रॉयड आधारित मैजिक यूआई 3.1.1 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+(1,080x2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन किरिन 985 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है।
फोन क्वाड कैमरा सेटअप में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और आखिर में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। टेलीफोटो लेंस में आपको 5X ऑप्टिकल ज़ूम, 10X हाइब्रिड ज़ूम और 50X डिजिटल ज़ूम मिलेगा।
हॉनर 30 में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ मिलेगा। इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 40 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
Honor 30 Pro Specifications
हॉनर 30 प्रो फोन में 6.57 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डुअल होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन किरिन 990 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम हैं। स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। Honor 30 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका 40 मेगापिक्सल का सुपर सेंसिटिव प्राइमरी कैमरा के साथ एफ/1.8 अपर्चर, 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा के साथ एफ/2.2 अपर्चर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा के साथ एफ/3.4 अपर्चर दिया गया है। इसके टेलीफोटो लेंस में भी आपको 5X ऑप्टिकल ज़ूम, 10X हाइब्रिड ज़ूम और 50X डिजिटल ज़ूम मिलेगा।
इस फोन में आपको डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा और इसका अपर्चर एफ/2.0 होगा। दूसरा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अपर्चर एफ/2.2 होगा। इस फोन के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन हॉनर 30 जैसे ही हैं।
Honor 30 Pro+ specifications
हॉनर 30 प्रो+ फोन में भी 6.57 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डुअल होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। इसके अलावा फोन में 12 जीबी तक रैम मिलेगा। Honor 30 Pro+ में भी आपको हॉनर 30 प्रो की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX700 का सेंसर होगा।
हॉनर 30 प्रो+ 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लेकिन इस फोन में 27 वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी एसए/एनएसए, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।