Honor 20S को चीनी मार्केट में 4 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले हॉनर ब्रांड के इस स्मार्टफोन को स्थानीय ई-कॉमर्स साइट JD.com पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में फोन के आधिकारिक रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) का इस्तेमाल हुआ है जो फोन के कलर वेरिएंट और डिज़ाइन का खुलासा करता है। इसके अलावा लिस्टिंग से हमें रैम और स्टोरेज पर आधारित वेरिएएंट की भी जानकारी मिली है। जेडी डॉट कॉम से पता चला है कि हॉनर 20एस में तीन रियर कैमरे होंगे और प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा तस्वीरों में हॉनर 20एस का फ्रंट पैनल भी नज़र आ रहा है। साफ है कि फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा।
Honor 20S specifications
इस इ-कॉमर्स साइट साइट पर हॉनर 20एस को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में
लिस्ट किया गया है। फोन को बटरफ्लाई फेदर व्हाइट, बटरफ्लाई फेदर ब्लैक और बटरफ्लाई फेदर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
लिस्टिंग में इस्तेमाल की गई तस्वीरों से इशारा मिलता है कि
हॉनर 20एस बिना बेज़ल और बिना नॉच वाले होल-पंच डिज़ाइन के साथ आाएगा। सेल्फी के लिए स्क्रीन पर दिया गया छेद बायीं तरफ टॉप पर होगा। पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं, वर्टिकल पोजीशन में। यहां ग्रेडिएंट बैकपैनल है। फिंगरप्रिंट सेंसर किनारे पर है।
हाल ही में हॉनर 20 सीरीज़ के एक फोन को
टीना पर लिस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि यह हॉनर 20एस है। लिस्टिंग से पता चला था कि इस हॉनर फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और एंड्रॉयड पाई होगा। यह तीन रियर कैमरे के साथ आएगा। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। यह फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसका डाइमेंशन 154.25x73.97x7.87 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। फोन की बैटरी 3,650 एमएएच की है और यह 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।