Honor ने हाल ही में Honor 200 सीरीज को चीनी बाजार में
पेश किया, जिसमें Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल है। अब ये स्मार्टफोन भारत में पेश होने वाले हैं। ऑफिशियल लॉन्च से पहले ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर नजर आए हैं, जिससे आगामी लॉन्च का पता चला है। यहां हम आपको Honor 200 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor 200 सीरीज हुई Amazon पर लाइव
चीनी ब्रांड ने इस हफ्ते की शुरुआत में
Honor 200 और
Honor 200 Pro को पेश किया। दोनों डिवाइस का लैंडिंग पेज Amazon इंडिया पर
लाइव हो गया। इस माइक्रोसाइट में एक टीजर पोस्टर है जिसमें बताया गया है कि ये जल्द ही आ रहे हैं। हालांकि, कोई ऑफिशियल जानकारी या डिजाइन सामने नहीं आया था, लेकिन चीनी लॉन्च से इन आगामी डिवाइसेज के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है।
Honor 200 Specifications
Honor 200 में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ की 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। यह Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस है। इसमें एक बड़ी 5,200mAH की बैटरी दी गई है जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Honor 200 Pro Specifications
दूसरी ओर Honor 200 Pro एक फ्लैगशिप मॉडल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मॉड्यूल है।