HMD Global बहुत जल्द मार्केट में अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से कई स्मार्टफोन्स के बारे में लीक्स में भी जानकारी सामने आ चुकी है। चर्चा है कि कंपनी Nokia Lumia 920 से प्रेरित एक फोन पर काम कर रही है। इसे HMD Skyline बताया गया है। अब इस फोन को बेल्जियन रिटेलर लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। जिसके बाद इसका डिजाइन यहां पर साफ-साफ पता चल जाता है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में।
HMD Skyline कंपनी का अपकमिंग फोन है। इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब डिवाइस को
बेल्जियन रिटेलर लिस्टिंग में देखा गया है। यह Nokia Lumia से मिलता दिखता है। फोन में बॉक्सी डिजाइन है और बेजल्स भी नोटिस किए जा सकते हैं। इसके किनारे शार्प हैं। रियर पैनल में कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर है जिसमें तीन कैमरा मौजूद हैं। फोन पिंक कलर में नजर आया है।
टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने इस फोन का ब्लैक वेरिएंट भी शेयर किया है। जिससे पता चलता है कि फोन कम से कम दो कलर ऑप्शंस में तो आएगा ही जिसमें पिंक और ब्लैक शामिल होंगे। HMD Skyline के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक, फोन में FHD+ रिजाल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो कि एक OLED पैनल होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस हो सकता है।
इसमें रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में एक अल्ट्रावाइड सेंसर, और एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,900mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। यह IP67 रेटिंग के साथ आ सकता है।