Google जल्द ही अपना अगला बजट Pixel फोन लॉन्च कर सकता है। Google Pixel 9a पहले ही ऑनलाइन नजर आ चुका है, लेकिन हाल ही में लीक हुई जानकारी ने ग्लोबल और भारत दोनों ही मार्केट में इसके लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। यहां हम आपको Google Pixel 9a के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 9a होगा 19 मार्च को लॉन्च
जाने-माने टिप्सटर योगेश बरार ने X पर यह जानकारी
साझा की है। उन्होंने दावा किया कि सर्च इंजन दिग्गज का Pixel 9a मॉडल अगले दो हफ्तों में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हो सकता है। Google Pixel 9a कथित तौर पर 19 मार्च 2025 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होने वाला है। इस बीच भारत में इसकी रिलीज एक दिन बाद 20 मार्च को होने वाली है। अगर यह सच है तो Pixel 9a का लॉन्च अपने पिछले मॉडल Pixel 8a से बहुत पहले होगा। आपको बता दें कि Pixel 8a को ग्लोबल स्तर पर मई के महीने में रिलीज किया गया था।
इसके अलावा योगेश की लीक से कुछ अन्य जानकारी भी सामने आईं हैं। जबकि
Pixel a सीरीज को अपर मिड रेंज फोन के तौर पर जाना जाता है, जिसमें कुछ टॉप टियर स्पेसिफिकेशंस होते हैं, लेकिन ये आम तौर पर काफी महंगे होते हैं। इसकी कीमत iPhone 16e के करीब है। जब टिपस्टर दावा करता है कि एक बार फिर से ज्यादा कीमत है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह ग्लोबल स्तर और भारतीय दोनों बाजारों में आएगा या नहीं। लेकिन भारत में A सीरीज भी आम तौर पर काफी महंगी रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। आगामी डिवाइस में पिछले मॉडल Pixel 8a की तुलना में काफी अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
Google Pixel 8a Specifications
Google Pixel 8a में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। Pixel 8a में Tensor G3 दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक दिया गया है। इस फोन के रियर में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 4,492mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 152.1 मिमी, चौड़ाई 72.7 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 188 ग्राम है।