Google की नई पिक्सल सीरीज का लॉन्च नजदीक आ रहा है। हालांकि ब्रैंड ने अभी कोई डेट कन्फर्म नहीं की है, पर फ्रेंच पब्लिकेशन डीलैब्स (Dealabs) ने अपकमिंग पिक्सल 9 स्मार्टफोन्स की यूरोप की कीमतों को लीक कर दिया है। जिन डिवाइसेज के दाम सामने आए हैं, उनमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन शामिल हैं। पता चला है कि नए पिक्सल फोन्स की कीमतें पिछली सीरीज से थोड़ा ज्यादा होंगी।
लीक्स के अनुसार, Pixel 9 के 128 जीबी मॉडल के दाम 899 यूरो (लगभग 81,601 रुपये) होंगे। 256 जीबी मॉडल की कीमत 999 यूरो (लगभग 90668 रुपये) होगी। इसे ओब्सीडियन (ब्लैक), पोर्सिलेन (वाइट), कॉस्मो (पिंक) और मोजिटो (ग्रीन) कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
Pixel 9 Pro के बेस मॉडल 128 जीबी की कीमत 1,099 यूरो (लगभग 99739 रुपये) होने का अनुमान है। इसका 256 जीबी मॉडल 1,199 यूरो (लगभग 1,08,815 रुपये) में आ सकता है। 512 जीबी मॉडल 1,329 (लगभग 1,20,615 रुपये) यूरो में आ सकता है। इसके कलर मॉडल कीमत के लिहाज से अलग-अलग हो सकते हैं।
Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को
Pixel 8 Pro का असल सक्सेसर माना जा रहा है। उसके 128GB मॉडल के दाम 1,199 यूराे (लगभग 1,08,815 रुपये) हो सकते हैं। 256GB मॉडल की कीमत 1,299 यूरो (लगभग 1,17,888 रुपये) हो सकती है। 512GB मॉडल 1,429 यूरो (लगभग 1,29,686 रुपये) में आ सकता है। 1TB मॉडल की भी अफवाह है, जो 1,689 यूरो (लगभग 1,53,281 रुपये) से शुरू हो सकता है। इसके कलर मॉडल भी स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग होने की उम्मीद है।
Pixel 9 Pro Fold जिसे Pixel Fold के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा, वह 256 जीबी मॉडल के लिए 1,899 यूरो (लगभग 1,72,340 रुपये) में आ सकता है। 512 जीबी मॉडल के दाम 2,029 यूरो (लगभग 1,84,138 रुपये) हाे सकते हैं। याद रहे कि ये कीमतें यूरोपीय मॉडल के लिए हैं। ग्लाेबल कीमतों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। अगर यह लीक्स सही साबित होता है तो यह कन्फर्म हो जाएगा कि नए पिक्सल्स फोन्स अपनी पिछली सीरीज से ज्यादा कीमत के होंगे।