चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने गुरुवार को अपना जियोनी एस5.1 प्रो स्मार्टफोन घरेलू मार्केट के लिए लॉन्च किया। स्मार्टफोन के पुराने वर्ज़न के डिज़ाइन पर भरोसा जताते हुए कंपनी ने एस5.1 प्रो हैंडसेट को भी स्लिम प्रोफाइल दिया है जबकि इसके स्पेसिफिकेशन मिड-रेंज वाले हैंडसेट जैसे हैं।
एस5.1 प्रो की मोटाई 5.35 मिलीमीटर है। आपको बता दें कि जियोनी एस5.1 की मोटाई 5.15 मिलीमीटर थी। पतला होने के बावजूद हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के मामले में कंपनी ने निराश नहीं किया है। एस5.1 प्रो में 5 इंच का 2.5डी एचडी (720x1280) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनिसटी है 237पीपीआई। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में माली टी720 जीपीयू भी दिया गया है। हैंडसेट में 2जीबी का रैम होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
जियोनी एस5.1 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन 2400एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस डुअल-सिम डिवाइस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो जियोनी एस5.1 प्रो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर अमिगो 3.0 यूज़र इंटरफेस मौजूद होगा।
जियोनी एस5.1 प्रो को चीन में पेश किया गया है और इसके बारे में सबसे पहले
जानकारी टेक ब्लॉग TechGadgetsZ द्वारा दी गई। कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया है, उम्मीद की जा रही है कि इसका दाम 20,000 रुपये के आसपास होगा। इस फोन के ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: