बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए मशहूर कंपनी जियोनी 26 जुलाई को चीन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस इवेंट में अपने एम6 और एम6 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। गौर करने वाली बात है कि चीन की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी टीना की लिस्टिंग से जियोनी एम6 के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। अब कंपनी ने ही इस हैंडसेट के प्लस वेरिएंट में 6020 एमएएच की बैटरी होने का खुलासा किया है। जियोनी एम6 प्लस के बाकी स्पेसिफिकेशन अब भी किसी पहेली की तरह हैं।
दरअसल, कंपनी ने अपने एम6 प्लस का एक टीज़र इमेज जारी किया है जिसमें 6,020 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी दी गई है। वैसे, इसमें चौंकाने वाला कुछ भी नहीं है। क्योंकि टीना की वेबसाइट पर जियोनी एम6 को 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया था।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी एम6 में 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यह डुअल सिम हैंडसेट 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। 5000 एमएएच बैटरी वाला यह 4जी फोन वॉयस ओवर एलटीई और फिंगर प्रिंट स्कैनर से लैस होगा।
उम्मीद है कि जियोनी अपने एम6 और एम6 प्लस को चीन में लॉन्च करने के बाद जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश करेगी।