Gionee F205 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने लंबे समय बाद भारतीय मार्केट में वापसी की है। लेकिन यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन ग्राहकों को कितना पसंद आता है। Gionee F205 Pro फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। लगता है कि यह फोन Gionee F205 का अपग्रेड है जिसे बीते साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। आइए आपको जियोनी एफ205 प्रो की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Gionee F205 Pro की भारत में कीमत
जियोनी एफ205 प्रो की कीमत 6,990 रुपये रखी गई है। लेकिन Flipkart पर इस फोन को 1,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5,890 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Gionee F205 Pro ब्लैक, ब्लू और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध है।
Gionee F205 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (माइक्रो) जियोनी एफ205 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यूडब्ल्यू चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं।
Gionee F205 Pro में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कैमरा ऐप पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटिफिकेशन, एचडीआर, सीन डिटेक्शन और कई अन्य फीचर से लैस है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
कंपनी ने जियोनी एफ205 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी रखी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Gionee F205 Pro का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पर है। कंपनी ने फोन में फेस अनलॉक होने की जानकारी दी है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है।