Nokia 5.2 गीकबेंच वेबसाइट पर 'HMD Global CaptainAmerica' मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। पुरानी रिपोर्ट्स में भी इस फोन का कोडनेम 'कैप्टन अमेरिका' होने का ज़िक्र था। पहले यह फोन MWC 2020 में लॉन्च होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस ट्रेड फेयर को रद्द कर दिया गया। अब उम्मीद की जा रही है कि एचएमडी ग्लोबल 19 मार्च को लंदन में इसे लॉन्च करेगी। Geekbench की लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया 5.2 फोन 3 जीबी रैम और क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम कर सकता है। इसके साथ ही फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 313 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1419 का स्कोर मिला है। गीकबेंच लिस्टिंग में प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ बताई गई है।
इस
लिस्टिंग में प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि
Nokia 5.2 में स्नैपड्रैगन 660, 665 या फिर 632 प्रोसेसर हो सकता है। इसकी क्लॉकस्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हो सकती है। Captain America कोडनेम वाला यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 के साथ आ सकता है। नोकिया 5.2 फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले, 3,500 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद थी। इसकी कीमत EUR 169 (लगभग 13,300 रुपये) हो सकती है। नोकिया 5.2 हैंडसेट 2018 में लॉन्च किए गए
नोकिया 5.1 का अपग्रेड होगा।
पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया 5.2 में सेल्फी कैमरा टियर ड्रॉप नॉच के साथ आएगा। वहीं, फोन के चार रियर कैमरे सर्कुलर मॉड्यूल में आएंगे।
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि MWC 2020 में एचएमडी ग्लोबल अपने Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 से पर्दा उठा सकती है। लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह इवेंट रद्द हो गया। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास के ट्वीट के अनुसार कंपनी 19 मार्च को लंदन में नया इवेंट आयोजित करने वाली है।