60 हजार वाला Samsung Galaxy S24 FE हुआ Rs 25 हजार सस्ता, यहां मिल रही है डील

यूं तो Flipkart SASA LELE Sale में SBI कार्ड के जरिए ज्यादातर प्रोडक्ट्स खरीदने पर 10% की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, लेकिन Galaxy S24 FE को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन पर खरीदने पर 5% का फ्लैट कैशबैक मिलेगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Flipkart SASA LELE Sale 8 मई को मध्य रात्रि 12 बजे खत्म हो जाएगी
  • Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन पर कैशबैक
  • 34,999 रुपये और 40,999 रुपये में लिस्टेड हैं फोन के दोनों वेरिएंट्स
60 हजार वाला Samsung Galaxy S24 FE हुआ Rs 25 हजार सस्ता, यहां मिल रही है डील

Photo Credit: Samsung

Flipkart पर SASA LELE सेल चल रही है और इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील मिल रही हैं। इसमें से एक स्मार्टफोन डील ऐसी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हम Galaxy S24 FE स्‍मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जिसे Samsung ने पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया था। यूं तो स्मार्टफोन करीब 60,000 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन ग्राहकों के पास इसे जबरदस्त छूट पर खरीदने का मौका है।

Flipkart SASA LELE Sale 8 मई को मध्य रात्रि 12 बजे खत्म हो जाएगी। इस सीमित समय में इच्छुक ग्राहकों के पास एक जबरदस्त डील हासिल करने का मौका है। Samsung Galaxy S24 FE की कुछ खासियतों की बात करें, तो इसमें Samsung का Exynos 2400e प्रोसेसर मिलता है। फोन स्लिम डिजाइन फैक्टर में आता है और 4,700mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह Galaxy AI फीचर्स जैसे- सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट को भी सपोर्ट करता है।

यूं तो Flipkart SASA LELE Sale में SBI कार्ड के जरिए ज्यादातर प्रोडक्ट्स खरीदने पर 10% की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, लेकिन क्योंकि Samsung Galaxy S24 FE बड़े डिस्काउंट पर लिस्टेड है, इसलिए यहां ग्राहक के पास केवल Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन पर 5% का फ्लैट कैशबैक लेने का ऑप्शन बचता है। ध्यान रहे कि यह कैशबैक EMI पर नहीं मिलेगा। हालांकि, ग्राहकों के लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड पर No Cost EMI के ऑप्शन उपलब्ध हैं।
 

Samsung Galaxy S24 FE Deal

Samsung Galaxy S24 FE को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें इसके बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को 59,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 65,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, Flipkart SASA LELE सेल के दौरान इन दोनों वेरिएंट को क्रमश: 34,999 रुपये और 40,999 रुपये में लिस्ट किया गया। यह कुल 25,000 रुपये का डिस्काउंट होता है।
 

Samsung Galaxy S24 FE Specifications

Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्‍सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Galaxy S24 FE के कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस ड्यूल सिम 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्‍लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Galaxy S24 FE फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »