अगर आप अपने लिए कोई नया 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं यह मौका आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां इस समय ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 108 मेगापिक्सल वाले Realme 8 Pro को डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। आइए इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के साथ-साथ इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी विस्तार से जानते हैं।
Realme 8 Pro पर कीमत और ऑफर
कीमत की बात की जाए तो Realme 8 Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज Infinite Black कलर ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन Flipkart पर इसे 8 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
20,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन का भुगतान Flipkart Axis बैंक कार्ड से करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की खरीद पर 13 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर लिया जा सकता है। जिसके बाद फोन की कीमत 6,999 रुपये तक हो सकती है। अगर आप अपना पुराना या मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज में देते हैं तो उसके बदले यह छूट मिलेगी। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले स्मार्टफोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Realme 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस
कैमरा की बात करें तो
Realme 8 Pro के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 160.6 mm, चौड़ाई 73.9 mm, मोटाई 8.1 mm और वजन 176 ग्राम है। डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm) पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें अंडर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो कि सिर्फ 47 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।