Flipkart Flagship Fest सेल की शुरुआत हो गई है और ई-कॉमर्स वेबसाइट ने कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स व डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह फेस्टिवल 15 अप्रैल तक चलने वाला है और डिस्काउंट के अलावा इस सेल में ग्राहकों को कई प्रमुख स्मार्टफोन्स पर 2,500 रुपये प्रति महीना लो नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प दिया जा रहा है। यही नहीं, फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए Bajaj Finserv के साथ भी साझेदारी की है। वहीं, बात यदि उन स्मार्टफोन्स की करें, जिन पर आपको इस सेल में जबरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं तो उस लिस्ट में iPhone 12 रेंज, iPhone 11, Moto Razr 5G, Mi 10T सीरीज़ व Vivo X60 सीरीज़ आदि शामिल है।
iPhone 11 फोन 48,999 रुपये की डिस्काउंटिड कीमत में वेबसाइट पर
लिस्ट है और इसके साथ 7,840 रुपये प्रति महीना शुरुआती कीमत के साथ ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है।
iPhone XR फोन 39,999 रुपये के साथ Flipkart पर
लिस्ट है, इस फोन पर 6,670 रुपये प्रति महीना शुरुआती कीमत के साथ ईएमआई विकल्प मिल रहा है। दोनों ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी लिस्ट हैं।
LG Wing पर इस सेल में जबरदस्त
ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत आपको 69,990 रुपये का फोन महज 29,999 रुपये में खरीद के लिए
उपलब्ध होगा। यानी कि इस फोन पर आपको कुल मिलाकर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। Flipkart इस पर 5,000 रुपये प्रति महीना शुरुआती कीमत के साथ ईएमआई विकल्प भी दे रही है।
Vivo X60 सीरीज़ फ्लिपकार्ट सेल में सस्ती नहीं हुई है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस रेंज पर एक्सचेंज ऑफर
लिस्ट किया है। इसके अलावा आपको 3,500 प्रति महीना शुरुआती कीमत के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी मिलेगा।
Motorola Razr 5G फोन 16,667 रुपये प्रति महीना की शुरुआती कीमत में खरीद के लिए
उपलब्ध होगा।
iPhone 12 रेंज पर HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 12 mini पर 10,650 रुपये प्रति महीना की शुरुआती कीमत में नो-कॉस्ट
ईएमआई मिल रही है। वहीं, iPhone 12 पर मिल रही नो-कॉस्ट ईएमआई 12,320 रुपये प्रति महीना से शुरू होगी, व
iPhone 12 Pro की नो-कॉस्ट ईएमआई 18,820 रुपये प्रति महीना से शुरू होती है।
Realme X7 5G को यदि आप बिना ईएमआई के खरीदते हैं, तो आपको इस पर 1,000 रुपये की छूट प्राप्त होगी। जिसके बाद फोन की कीमत 18,999 रुपये हो जाती है। वहीं, नो-कॉस्ट ईएमआई 3,340 रुपये प्रति महीना से शुरू होती है। Mi 10T सीरीज़ को खरीदते वक्त यदि आप HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। Flipkart Flagship Fest में लिस्ट सभी ऑफर्स को जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।