फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक बार फिर ग्राहकों के लिए सेल लेकर वापिस आ गई है। Flipkart Festive Dhamaka Days सेल आज यानी 24 अक्टूबर से शुरू हुई है। Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल मध्यरात्रि से पूर्व ही शुरू हो गई थी। फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका डेज सेल में मिलने वाली डील्स और ऑफर्स Flipkart Big Billion Days में मिलने वाले ऑफर्स से काफी हद तक मिलते जुलते हैं। फ्लिपकार्ट ने इस बार एक्सिस बैंक से हाथ मिलाया है। Axis बैंक के कार्ड से बिल का भुगतान करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट की प्रतिद्धंदी कंपनी Amazon की Great Indian Festival सेल आज से शुरू हो गई है। इसका मतलब अब ग्राहकों के पास दो विकल्प मौजूद हैं वह दोनों प्लेटफॉर्म पर प्राइस में अंतर देखकर शॉपिंग को आसान बना सकते हैं।
Flipkart Festive Dhamaka Days सेल में मिलने वाली डील्स
Oppo F9 (4GB, 64GB)
ओप्पो एफ9 का 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 18,990 रुपये (एमआरपी 21,990 रुपये) में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,700 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस और फोन पे यूजर को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Oppo F9 में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 6.1 Plus (4GB, 64GB)
नोकिया 6.1 प्लस की एमआरपी 17,600 रुपये है, लेकिन अभी डिस्काउंट के बाद यह हैंडसेट 15,999 रुपये में मिल जाएगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप इस दाम में एंड्रॉयड वन फोन ढूंढ रहे हैं तो नोकिया 6.1 प्लस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
Samsung Galaxy On Nxt (3GB, 64GB)
सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट को छूट के बाद 9,990 रुपये में खरीदने का मौका है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,200 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy On Nxt में 5.5 इंच का डिस्प्ले के साथ एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है। हैंडेसट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Nokia 5.1 Plus (3GB, 32GB)
नोकिया 5.1 प्लस की एमआरपी 13,199 रुपये है, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट सेल में यह हैंडसेट 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 5.1 Plus में 5.8 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Apple iPhone XS 256GB
आईफोन Xएस का 256 जीबी वेरिएंट 5,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। वैसे तो इस फोन की एमआरपी 1,14,900 रुपये है, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन 1,09,900 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि डिस्काउंट सभी कलर वेरिएंट पर मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 16,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। iPhone XS में 5.8 इंच सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ एप्पल ए12 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।