Flipkart पर आज Flipkart Big Festive Dhamaka सेल के आखिरी दिन Moto G96 5G पर छूट मिल रही है।
Moto G96 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है।
Photo Credit: Moto G96 5G
Flipkart पर आज Flipkart Big Festive Dhamaka सेल का आखिरी दिन है। दिवाली से पहले शुरू हुई इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, ईयरबड्स, हेडफोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और होम एप्लायंसेज आदि पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम Motorola के स्मार्टफोन Moto G96 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट यह स्मार्टफोन भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ धांसू बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको Moto G96 5G पर मिलने वाले ऑफर और डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto G96 5G का 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इस साल जुलाई में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 14,499 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत से कुल 3500 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 13,100 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
Moto G96 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर शामिल किया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड हैलो UI स्किन पर चलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।
कैमरा सेटअप के मामले में G96 5G के रियर में OIS सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी, ड्यूल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।
Moto G96 5G का 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Moto G96 5G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Moto G96 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर शामिल किया है।
Moto G96 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी