Flipkart Big Billion Days 2019 Sale शुरू, पहले दिन मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Flipkart Big Billion Days 2019 Sale के चुनिंदा ऑफर्स आपके लिए। सेल के पहले दिन एलईडी टीवी, साउंडबार, स्मार्ट वियरेबल और अन्य प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है।

Flipkart Big Billion Days 2019 Sale शुरू, पहले दिन मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Flipkart Big Billion Days 2019 Sale 4 अक्टूबर तक चलेगी

ख़ास बातें
  • VU Pixelight 50-inch 4K smart TV बिक रहा है 25,999 रुपये में
  • iFFALCON by TCL 55-inch 4K smart Android TV पर बंपर छूट
  • VU Premium Android 55-inch 4K TV की कीमत 35,999 रुपये होगी
विज्ञापन
Flipkart Big Billion Days 2019 Sale का आगाज़ हो गया है। त्योहारी सीज़न की यह पहली फ्लिपकार्ट सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के पहले दिन एलईडी टीवी, साउंडबार, स्मार्ट वियरेबल और अन्य प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर ऑफर 30 सितंबर से उपलब्ध होगा। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की सेल 30 सितंबर से आयोजित होगी। Flipkart की इस सेल में एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को भी 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

वैसे तो ऑफर्स कई उपलब्ध हैं। लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2019 सेल के चुनिंदा ऑफर्स ढूंढ कर निकाले हैं।
 

VU Pixelight 50-inch 4K smart TV

इस त्योहारी सीज़न में अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो वीयू पिक्सललाइट 50 इंच 4K स्मार्ट एलईडी टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं। इसे 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वैसे इसकी एमआरपी 42,000 रुपये है। अगर आप अपने पुराने टेलीविजन को एक्सचेंज करते हैं तो 23,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इस टेलीविज़न सेट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब ऐप के लिए सपोर्ट है।

कीमत: 25,999 (एमआरपी 42,000 रुपये)
 

Mi LED Smart TV 4A Pro 43-inch

शाओमी के मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए प्रो को सेल में 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 25,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट सेल में आप अपने पुराने टेलीविजन सेट को एक्सचेंज करके 8,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। एक्सिस बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह एक एंड्रॉयड टीवी है। यह बिल्ट इन गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट्स और तीन यूएसबी पोर्ट्स हैं।

कीमत: 19,999 रुपये (एमआरपी 25,999 रुपये)
 

iFFALCON by TCL 55-inch 4K smart Android TV

टीसीएल के सब-ब्रांड iFFALCON के 55 इंच 4K स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 27,999 रुपये (एमआरपी 70,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह कई अनोखे फीचर्स के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर इस टेलीविजन सेट को यूज़र्स ने खासा पसंद किया है। आप अपने पुराने टेलीविजन को एक्सचेंज करके 23,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। टेलीविजन नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और यूट्यूब ऐप के साथ आता है। यह एक एंड्रॉयड टीवी है। यह बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट्स और तीन यूएसबी पोर्ट्स हैं।

कीमतः 27,999 रुपये (एमआरपी 70,990 रुपये)
 

Samsung The Frame 55-inch 4K QLED Smart TV

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2019 सेल के दौरान सैमसंग के फ्रेम 55 इंच 4K क्यूएलईडी टीवी को 84,999 रुपये (एमआरपी 1,33,900 रुपये) में बेचा जाएगा। टाइज़न ओएस पर चलने वाले इस टेलीविजन में सैमसंग की क्वानटम डॉट टेक्नोलॉजी है। सैमसंग के इस फ्रेम टीवी की अहम खासियत है आर्ट मोड। इस मोड की मदद से टीवी को स्विच ऑफ करने के बाद उसका इस्तेमाल पिक्चर फ्रेम और स्क्रीनसेवर जैसे संभव है। इसमें मोशन सेंसर भी है। यह पावर बचाने के लिए आपके पास ना होने पर टीवी को अपने आप स्विच ऑफ कर सकते हैं। अगर आप कीमत के कारण इस टीवी को खरीदने से चूक गए हैं तो यह बिल्कुल सही समय है।

कीमतः 84,999 रुपये (एमआरपी 1,33,900 रुपये)
 

VU Premium Android 55-inch 4K TV

VU के प्रीमियम एंड्रॉयड 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 35,999 रुपये (एमआरपी 58,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप अपने पुराने टेलीविजन सेट को एक्सचेंज करके 23,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाले इस टेलीविजन में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 के लिए सपोर्ट है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट्स हैं।

कीमतः 35,999 रुपये (एमआरपी 58,000 रुपये)
 

Apple Watch Series 3 42mm

ऐप्पल वॉच सीरीज 3 42एमएम (जीपीएस) को मात्र 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 31,900 रुपये है। एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड के साथ डिस्काउंट बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि ऐप्पल वॉच सीरीज 3 इस्तेमाल करने के लिए आपको आईफोन की ज़रूरत पड़ेगी।

कीमतः 16,999 रुपये (एमआरपी 31,900 रुपये)
 

JBL Cinema SB150 soundbar

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीद रहे हैं तो जेबीएल सिनेमा एसबी150 साउंडबार के बारे में ज़रूर विचार करें। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इसे 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। साउंड बार कॉम्पेक्ट वायरसेल सबवूफर के साथ आता है। आप ब्लूटूथ के ज़रिए अपने मोबाइल डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

कीमतः 8,999 रुपये (एमआरपी 24,990 रुपये)
 

Google Home Mini

गूगल होम मिनी को 1,999 रुपये (एमआरपी 4,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह स्मार्ट स्पीकर गूगल असिस्टेंट से पावर्ड है। इसे अमेज़न ईको स्मार्ट स्पीकर के विकल्प के तौर पर देखा जाता है। आप म्यूजिक सुन सकते हैं, आम सवाल पूछ सकते हैं  और स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

कीमतः 2,299 रुपये (एमआरपी 4,999 रुपये)
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Flipkart, Big Billion Days 2019
हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
  2. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  3. Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Gemini AI से साड़ी वाली फोटो बना रहे हो तो सावधान! हो सकते हो Deepfake के शिकार, IPS ऑफिसर की वॉर्निंग
  5. नवरात्रि और दुर्गा पूजा लुक वायरल: Google Gemini से ऐसे तैयार करें अपनी फेस्टिव स्टाइल AI फोटो
  6. iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से शुरू, कीमत, डिस्काउंट, ईएमआई विकल्प से लेकर कहां से खरीदें, जानें सबकुछ
  7. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Realme, Samsung, Oppo जैसे स्मार्टफोन पर बंपर डील, देखें कितनी होगी बचत
  8. Vivo V60e 5G में मिल सकती है 6,500mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  9. भारत में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Apple के iPhone 17 Pro Max का यह वेरिएंट....
  10. Ola Electric की बड़ी कामयाबी, 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »