Vivo V20 Pro को बुधवार को कंपनी के लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके अलावा इस फोन में पारंपरिक डिस्प्ले नॉच भी दिया गया है। वीवो वी20 प्रो इस कैटेगरी का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन है। हालांकि, वीवो वी20 प्रो कुछ ऐसे हार्डवेयर के साथ आता है, जिसमें पहले से ही OnePlus Nord एक मजबूत दावेदार है। इसके अलावा, इस कीमत में यह फोन Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन को भी टक्कर देता है।
ऐसे में आपकी सहूलियत को देखते हुए हमने हाल ही में लॉन्च हुए
Vivo V20 Pro स्मार्टफोन की तुलना
OnePlus Nord और
Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन से की है। जिससे यह साफ हो सकते कि कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन-सा फोन किसे टक्कर देता है।
Vivo V20 Pro 5G vs OnePlus Nord vs Samsung Galaxy A71: Price in India
नए Vivo V20 Pro 5G के एकमात्र 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
विकल्प की भारत में कीमत 29,990 रुपये है। फोन को मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलोडी रंग विकल्पों में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसकी तुलना में Oneplus Nord की
कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स रंग में उपलब्ध है। Samsung Galaxy A71 की
कीमत 29,499 रुपये है, जिसमें आपको फोन का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो फोन में आपको प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश सिल्वर, हेज़ क्रश सिल्वर और प्रिज़्म क्रश ब्लू मिलेगा।
Vivo V20 Pro vs OnePlus Nord vs Samsung Galaxy A71: Specifications
वीवो वी20 प्रो, वनप्लस नॉर्ड और सैमसंग गैलेक्सी ए71 तीनों ही फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो वीवो वी20 प्रो एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। जबकि वनप्लस और सैंसंग फोन अभी भी एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। वीवो वी20 प्रो फोन Funtouch OS 11 कस्टम स्किन के साथ आचा है, जबकि वनप्लस नॉर्ड OxygenOS 10.5.9 और सैमसंग गैलेक्सी ए71 One UI 2.0 के साथ आता है।
वीवो वी20 प्रो में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है। वनप्लस नॉर्ड में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। हालांकि, वनप्लस नॉर्ड में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है, जबकि वीवो वी20 प्रो में स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है।
वीवो वी20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। नॉर्ड फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4x RAM दिया गया है। सैमसंग फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मौजूद है।
कैमरे-
Vivo V20 Pro तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है। यहां पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। Vivo V20 Pro का सेल्फी कैमरा डुअल व्यू वीडियो, स्लो मो सेल्फी वीडियो, स्टेडीफेस सेल्फी वीडियो और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, रियर कैमरा सेटअप में सुपर नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, मोशन ऑटोफोकस, आईफेसबॉडी ऑटोफोकस, ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस और डबल एक्सपोज़र के लिए सपोर्ट है।
वनप्लस नॉर्ड क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, हालांकि नॉर्ड में एफ/ 1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Samsung Galaxy A71 5G पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
स्टोरेज-
वीवो वी20 प्रो फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा। जबकि वनप्लस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। सैमसंग फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, दोनों ही फोन की स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कनेक्टिविटी वीवो और वनप्लस दोनों ही फोन कनेक्टिविटी में एक जैसे ही हैं, हालांकि वनप्लस में NFC सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हालांकि, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 5जी कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है।
तीनों ही फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। वीवो फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि नॉर्ड में 4,115 एमएएच की बैटरी है। सैमसंग फोन 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आता है।