Vivo V20, Oneplus Nord और Oppo F17 Pro में कौन बेहतर?

आपकी सुविधा के लिए हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Vivo V20 स्मार्टफोन की तुलना Oneplus Nord और Oppo F17 Pro से की है। ताकि आप समझ पाएं कि इस बजट में कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 13 अक्टूबर 2020 18:30 IST
ख़ास बातें
  • Vivo V20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से है लैस
  • OnePlus Nord और Oppo F17 Pro में मौजूद है क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  • तीनों स्मार्टफोन में से किफायती है ओप्पो एफ17 प्रो
लम्बे इंतज़ार के बाद आज आखिरकार Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, इस स्मार्टफोन की खासियत है एंड्रॉयड 11। जी हां, वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला भारत का पहला फोन है। हालांकि, इसके अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, इसके अलावा इस फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। भारत में इस फोन की कीमत 24,990 रुपये से शुरू होती है, जिसका एक और वेरिएंट मौजूद है। हालांकि, इस कीमत में दो और भी ब्रांड के स्मार्टफोन हैं, जो इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, वो हैं Oneplus Nord और Oppo F17 Pro स्मार्टफोन। वनप्लस नॉर्ड Oneplus का बजट स्मार्टफोन है, हालांकि स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन काफी हद तक अपने फ्लैगशिप स्तर के OnePlus 8 के समान ही है। कीमत के लिहाज़ से इन दोनों ही फोन की तुलना में Oppo F17 Pro सस्ता स्मार्टफोन है, जिसके स्पेसिफिकेशन इनके समान ही है।

आपकी सुविधा के लिए हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Vivo V20 स्मार्टफोन की तुलना Oneplus Nord और Oppo F17 Pro से की है। ताकि आप समझ पाएं कि इस बजट में कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा।
 

Vivo V20 vs Oneplus Nord vs Oppo F17 Pro: Price in India

भारत में Vivo V20 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है और इसका 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 27,990 रुपये में आता है। यह तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में आता है - मिडनाइट जैज़, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी।

भारत में Oneplus Nord की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स रंग में उपलब्ध है।

Oppo F17 Pro की भारत में कीमत 22,990 रुपये है और यह एकमात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा।
Advertisement
 
 

Vivo V20 vs Oneplus Nord vs Oppo F17 Pro: Specifiactions

तीनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं। वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। वनप्लस नॉर्ड एंड्रॉयड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5.8 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। ओप्पो एफ17 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। वीवो का फोन 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। नॉर्ड फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4x RAM दिए गए हैं। ओप्पो के फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट और 8 जीबी रैम शामिल है।
 

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.89 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें एफ/2.0 ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड और ओप्पो एफ17 प्रो दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, हालांकि नॉर्ड में एफ/ 1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। गौर करने वाली बात है कि इसी प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल OnePlus 8 में हुआ है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Advertisement

वहीं, दूसरी ओर ओप्पो फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 लेंस के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, एफ2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Oppo F17 Pro में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। दोनों सेंसर एफ/2.4 लेंस के साथ आते हैं।
 

बैटरी

Vivo V20 में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। वहीं, OnePlus Nord की बैटरी 4,115 एमएएच की है जो वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करती है। Oppo F17 Pro में भी 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
Advertisement
 

स्टोरेज

वीवो ने वीवो वी20 पर 128 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। वहीं, वनप्लस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। हालांकि, इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं है। ओप्पो एफ17 प्रो में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जो भी माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है।
 

कनेक्टिविटी

वीवो फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वनप्लस नॉर्ड फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है। ओप्पो फोन में फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
 

डायमेंशन

वीवो वी20 में 7.38 एमएम मोटाई और 171 ग्राम वज़न है। वनप्लस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.3x73.3x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 184 ग्राम और ओप्पो फोन की डाइमेंशन 160.1x73.8x7.48 एमएम और वज़न 164 ग्राम है।
Advertisement
 
 
 
वीवो वी20 बनाम ओप्पो एफ17 प्रो बनाम वनप्लस नॉर्ड

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.44 इंच6.43 इंच6.44 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीमीडियाटेक हीलियो पी95 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी
फ्रंट कैमरा
44-मेगापिक्सल 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम
8 जीबी8 जीबी12 जीबी
स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी256 जीबी
बैटरी क्षमता
4000 एमएएच4015 एमएएच4115 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 11एंड्रॉ़यड 10एंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन
1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.446.436.44
रिज़ॉल्यूशन
1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
20:920:920:9
प्रोटेक्शन टाइप
--गोरिल्ला ग्लास

हार्डवेयर

प्रोसेसर
ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जीमीडियाटेक हीलियो पी95 (एमटी6779वी/सीवी)क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी
रैम
8 जीबी8 जीबी12 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी256 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी-
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
हांहां-

कैमरा

रियर कैमरा
64-मेगापिक्सल (f/1.89) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.,4)48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.75, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकस
हांहांहां
रियर फ्लैश
हांहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा
44-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)32-मेगापिक्सल (f/2.45, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.45)
पॉप-अप कैमरा
--नहीं
फ्रंट ऑटोफोकस
--नहीं
फ्रंट फ्लैश
--नहीं

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
Funtouch OS 11ColorOS 7.2OxygenOS 10.5

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ
हांहांहां
यूएसबी ओटीजी
हांहां-
यूएसबी टाइप सी
हांहांहां
सिम की संख्या
222
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
एनएफसी
--हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
--हां

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहां
जायरोस्कोप
हां-हां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
-हांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
--हां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  2. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  3. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल
  3. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. CCTV कैमरा हो सकता है मिनटों में हैक, ये छोटी से चूक गलत हाथों में भेज देगी आपकी निजी वीडियो
  5. कंपनियों का सीक्रेट राइटर निकला AI: 4 में से 1 प्रेस रिलीज अब इंसान नहीं, मशीन लिख रही है!
  6. Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
  7. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  8. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  9. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  10. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.