स्मार्टफोन ब्रांड कॉमियो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन सी2 लॉन्च कर दिया है। कॉमियो सी2 की कीमत 7,199 रुपये है और यह उत्तरी व पश्चिमी भारत के बड़े रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। Comio C2 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, शॉपक्लूज़ और पेटीएम पर भी मिलेगा। कॉमियो ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत कॉमियो स्मार्टफोन यूज़र को 309 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर हर महीने 5 जीबी डेटा यानी कुल 4 महीने के लिए 20 जीबी डेटा मिलेगा। फोन को रॉयल ब्लू और रॉयल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
कॉमियो सी2 में 5 इंच 720 x 1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 2 जीबी डीडीआर3 रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो कॉमियो सी2 में फ्लैश, ऑटोफोकस और अपर्चर एफ/2.0 और 5पी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.0, 4पी लेंस के साथ 8 मेगापिक्स्ल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है। इसके अलावा फेस रिकग्निशन, फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144x71.6x9.9 मिलीमीटर है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे तक का फुल टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित कॉमियो यूआई पर चलता है। फोन का रियर कवर प्लास्टिक का बना है। कॉमियो सी2 डुअल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए कॉमियो सी2 में 4जी वीओएलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एज, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं।