ऐसा लगता है कि Celkon ने अपने Millennia ME Q54 हैंडसेट के अपग्रेडेड वर्जन Millennia ME Q54+ को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है, जहां पर यह डिस्काउंट रेट में 5,399 रुपये में उपलब्ध है। वैसे, फोन की कीमत 5,829 रुपये रखी गई है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, Celkon Millennia ME Q54+ एक डुअल सिम (GSM+GSM) डिवाइस है। यह Android 4.4 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 5 इंच का (480x854 pixels) FWVGA IPS डिस्प्ले है। यह 1.2GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड की जानकारी नहीं) पर चलेगा, जिसके साथ है 1जीबी का रैम।
हैंडसेट 8जीबी की इनबिल्ट की स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Celkon Millennia ME Q54+ में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में है एलईडी फ्लैश। वैसे, फोन का फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्स का ही है।
Celkon Millennia ME Q54+ में 3जी के अलावा GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, GPS और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
Celkon Millennia ME Q54+ में 2000 mAh की बैटरी है। लिस्टिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह 2जी नेटवर्क पर 30 घंटे और 3जी पर 12 घंटे का टॉक टाइम देती है। डिवाइस का डाइमेंशन 168x83x8.5mm है और वजन 105 ग्राम। हैंडसेट का व्हाइट वेरिएंट Homeshop 18 की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: