भारतीय बाजार में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते प्रीपेड प्लान के लिए लोकप्रिय है। अगर आप अपने लिए कोई नया प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो BSNL का 200 रुपये से कम में आने वाला 197 रुपये वाला प्लान काफी किफायती साबित हो सकता है। यहां हम आपको BSNL के इस प्लान की तुलना Jio और Airtel से भी करके बता रहे हैं ताकि आपको पता चले कि किस बजट में कौन सी कंपनी कितने ज्यादा फायदे दे रही है।
BSNL का 197 रुपये वाला प्लान: BSNL के 197 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 100 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ में दिल्ली और मुंबई MTNL एरिया में रोमिंग फ्री मिलती है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक कम हो जाती है। एसएमएसस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100SMS मिलते हैं। इस प्लान में Zing ऐप का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में सभी फ्रीबीज का लाभ सिर्फ शुरुआती 18 दिनों के लिए मिलता है।
Jio का 199 रुपये वाला प्लान: Jio के 199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100SMS मिलते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 23 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री लाभ मिलता है। स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel का 179 रुपये वाला प्लान: Airtel के 179 रुपये वाले प्लान में कुल 2GB डाटा दिया जाता है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में कुल 300SMS मिलते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री Hellotunes और Wynk Music फ्री का लाभ मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें