अगर आप सिर्फ डाटा इस्तेमाल करने के लिए कोई प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL का प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। जी हां महज 1,515 रुपये में साल भर की वैधता के साथ रोजाना 2GB डाटा का लाभ लिया जा सकता है। यहां हम आपको BSNL के 1,515 रुपये वाले प्लान की तुलना Jio, Airtel और Vodafone Idea के इसी बजट में आने वाले प्रीपेड प्लान से करके बता रहे हैं।
ये हैं सालाना वैधता वाले प्रीपेड प्लान:
BSNL का 1,515 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: BSNL के 1,515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस
प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैधता दी जाती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40/kbps तक कम हो सकती है।
Jio का 1,559 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 1,559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 24GB डाटा मिलता है। इस प्लान में 336 दिनों की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान कुल 3600 एसएमएस प्रदान करता है। अन्य फायदों को देखते हुए इस प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64/kbps तक कम हो सकती है।
Airtel का 1,799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 1,799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 24GB डाटा आता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। यह प्लान कुल 3600 SMS प्रदान करता है। अन्य फायदों के मामले में इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes और Wynk Music फ्री एक्सेस मिलता है।
Vodafone Idea का 1,799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Idea के 1,799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 24GB डाटा मिलता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। यह प्लान कुल 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Vi Movies & TV Basic एक्सेस मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।