अब तक
ब्लैकबेरी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन वेनिस को लेकर कई रिपोर्ट आ चुकी है। हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के दौरान इस हैंडसेट की पहली झलक देखने को मिली थी। एक बार फिर हैंडसेट की नई तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक हुई हैं। नई तस्वीरों में हैंडसेट का यूज़र इंटरफेस, चेसिस डिज़ाइन व कुछ और फ़ीचर नज़र आ रहे हैं।
लीक हुई तस्वीरें हैंडसेट को लेकर आई पुरानी रिपोर्ट और अफवाहों से मेल खाती हैं। इनमें क्वार्टी कीबोर्ड, कर्व्ड डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा नज़र आ रहा है। हालांकि, यह पहला मौका है जब हमें स्मार्टफोन के ऐप्स मेन्यू और शॉर्टकट/विजेट सेलेक्शन मेन्यू देखने को मिला है। तस्वीरों से तो यही लगता है कि डिवाइस में एंड्रॉयड लॉलीपॉप का स्टॉक वर्ज़न है।
एंड्रॉयड लॉलीपॉप के स्टॉक वर्ज़न के अलावा डिवाइस में ब्लैकबेरी कंपनी के कुछ फ़ीचर भी डाले गए हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडसेट मे क्विक टास्क्स के शॉर्टकर्ट बनाने का विकल्प भी मौजूद होगा।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ब्लैकबेरी वेनिस का मॉडल नंबर एसटीवी100-6 होगा। यह 64 बिट हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 808 चिपसेट के साथ आएगा। पुरानी रिपोर्ट को सही माना जाए तो प्रोसेसर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड देगा और साथ में होगा 3 जीबी का रैम।
अभी तक आधिकारिक तौर पर ब्लैकबेरी के एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।