कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी 2016 में दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह संकेत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने दिया। सॉफ्टपीडिया डॉट कॉम के मुताबिक, चेन ने
कहा कि पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 'ब्लैकबेरी प्रिव' यदि सफल रहता है, तो हम 2016 में एक और महंगी श्रेणी के स्मार्टफोन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
चेन ने कहा कि ब्लैकबेरी प्रिव की बिक्री अब तक अच्छी रही है। इसका मतलब है कि कंपनी अगले साल अपेक्षाकृत कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में सोच सकती है।
डिजिटल ट्रेंड की रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की वैश्विक बिक्री तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 11.8 फीसदी बढ़कर 54.8 करोड़ डॉलर रही थी।
गत दो साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी को लगातार दो तिमाहियों में अधिक आय हासिल हुई है।
ब्लैकबेरी प्रिव अभी सिर्फ चार देशों में बिक रहा है। अगले तीन महीने में कंपनी 31 क्षेत्रों में स्मार्टफोन लॉन्च करना चाहती है।
कनाडा की इस कंपनी ने अपने दूसरे एंड्रॉयड फोन को लेकर स्पष्टता से तो कुछ नहीं बताया है, लेकिन पिछले महीने में एक नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन को बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इससे खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने डिवाइस में सैमसंग के एक्सीनॉस चिपसेट को टेस्ट कर रही है। ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन को STV100-1 के कोडनेम के साथ जीएफएक्सबेंच की साइट पर लिस्ट किया गया। इसमें 2.1 गीगाहर्ट्ज़ सैमसंग के ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7420 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं,
ब्लैकबेरी के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन ''वियना'' की तस्वीरें पिछले महीने लीक हुई थीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: