ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी असूस ने भारत में Asus ZenFone 5Z, ZenFone Max Pro M1 और ZenFone Lite L1 स्मार्टफोन के लिए नया FOTA (फर्मवेयर ओवर द एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट इंस्टॉल होने के बाद आपकी डिवाइस अक्टूबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच पर चलेगा। Asus ने कहा कि फर्मवेयर ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया जा रहा है। सबसे पहले बात ZenFone 5Z की।
असूस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
जेनफोन 5जेड को FOTA वर्जन OPM1.WW_Phone-15.2016.1810.334-20181019 अपडेट मिला है। अक्टूबर 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ एआई सीन डिटेक्शन, कैमरा फंक्शन (ब्राइटनेस इन ऑटो-मोड और एचडीआर मोड), ऑटो व्हाइट बैलेंस समेत कई फीचर को इंप्रूव किया गया है। मिड-रेंज सेगमेंट वाले को FOTA वर्जन 80.30.96.221 प्राप्त हुआ है। नया बिल्ड वर्जन अक्टूबर 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ पावर ऑप्टिमाइजेशन समेत कई फीचर को इंप्रूव हुए हैं। अक्टूबर के शुरुआत में
ZenFone Max Pro M1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को ईआईएस वीडियो सपोर्ट मिला है।
असूस ने घोषणा की थी कि 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट को भी यह
अपडेट अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा।
Asus ZenFone Lite L1 को FOTA वर्जन WW_Phone-15.07.1810.18-20181019 अपडेट मिल गया है। अक्टूबर सिक्योरीट पैच के साथ सिस्टम स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा। याद करा दें कि असूस जेनफोन मैक्स एम1 और जेनफोन लाइट एल1 को इस महीने के शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। ZenFone Max M1 और ZenFone Lite L1 दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ आते हैं।