भारतीय मार्केट में किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से आसुस ने अपना ज़ेनफोन गो 4.5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
आसुस ज़ेनफोन गो 4.5 की कीमत 5,299 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सोमवार से उपलब्ध होगा।
ज़ेनफोन गो 4.5, इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किए गए
आसुस ज़ेनफोन गो का 'लाइट' वेरिेएंट है। नए हैंडसेट में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। ज़ेनफोन गो 4.5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडिया टेक एमटी6580एम क्वाड-कोर चिपसेट और 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। आसुस ज़ेनफोन गो 4.5 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यूज़र को हैंडसेट के साथ 100 जीबी की गूगल ड्राइव स्टोरेज दो साल के लिए मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा आसुस वेब पर 5 जीबी की स्टोरेज लाइफटाइम के लिए मुफ्त मिलेगी।
आसुस ज़ेनफोन गो 4.5 में 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन 3जी, वाई-फाई और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है। आसुस ज़ेनफोन गो 4.5 हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित ज़ेन यूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 1600 एमएएच की बैटरी है।
आसुस ज़ेनफोन गो 4.5 काले रंग में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूज़र फ्लिपकार्ट पर इस हैंडसेट की खरीदारी के दौरान कई एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
यह तो साफ है कि ताइवान की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की नज़र भारतीय मार्केट पर है, तभी तो वह हाई-एंड स्मार्टफोन पेश करने के साथ साथ किफायती हैंडसेट भी पेश कर रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपना आसुस ज़ेनफोन सी 5,999 रुपये में लॉन्च किया था।