ऐसा लग रहा है कि ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता असूस अपना नया हैंडसेट इसी महीने आयोजित होने वाले एमडब्ल्यूसी 2018 में
लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। यहां आयोजित इवेंट में कंपनी ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। बता दें कि एमडब्ल्यूसी 2018 में कंपनी का इवेंट 27 फरवरी को तय हुआ है। दरअसल, लॉन्च से पहले ही ज़ेनफोन 5 के मॉडल से जुड़ी एक तस्वीर लीक हुई है। विनफ्यूचर की रिपोर्ट के हवाले से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें बहु प्रतीक्षित ज़ेनफोन 5 हैंडसेट को X00PD मॉडल के नाम से दिखाया गया है।
लीक हुई यह तस्वीर इशारा करती है कि फोन में 5.7 इंच का पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले हो सकता है। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन के साथ-साथ इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की भी संभावनाएं जताई गई हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन में टॉप और बॉटम में पतले बेज़ल दिए गए हैं। साथ ही पतले बेज़ल के चलते फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के पीछे दिया गया है। इसके अलावा टॉप बेज़ल यानी फोन के फ्रंट में ऊपरी हिस्से पर कैमरा, सेंसर, इयरपीस व नोटिफिकेशन लाइट दी गई है।
तस्वीर पर जाएं तो कहा जा सकता है कि असूस ने फिलहाल हेडफोन जैक से 'पीछा नहीं छुड़ाया' है। कुछ नए बदलावों की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल आकार में है, जो देखने में आईफोन एक्स के कैमरे जैसा लगता है। इसी के साथ ही फोन में एलईडी लाइट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट का भी विकल्प दिख रहा है। दरअसल असूस की ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के हैंडसेट लॉन्च होने के कयास तभी से लगाए जाने लगे थे, जब कंपनी #BACKTO5 हैशटैग लेकर आई थी। साथ ही कंपनी ने "We Love Photo" का टैग भी दिया था, जो साल 2017 में ज़ेनफोन 4 के लॉन्च के वक्त भी जारी किया गया था।
हाल में ASUS_X00QD मॉडल नंबर वाले असूस के एक अज्ञात फोन को वाई-फाई एलायंस द्वारा सर्टिफाई किया गया था। सर्टिफिकेशन में इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो और डुअल बैंड 802.11एसी वाई-फाई सपोर्ट पर चलते हुए दिखाया गया था। इसमें वाई-फाई डायरेक्ट और मीराकास्ट सपोर्ट जैसे फीचर भी देखने को मिले थे। कुल मिलाकर चर्चा है कि यह फोन असूस ज़ेनफोन 5 मैक्स है, जो पिछले साल आए कंपनी के ज़ेनफोन 4 मैक्स का अपग्रेड वर्जन होगा। अफवाह यह भी उड़ी थी कि असूस ज़ेनफोन 5 लाइट को डिवेलप कर रही है, जिसे कुछ समय पहले रूस से सर्टिफिकेशन मिला है। इस हैंडसेट में संभवत: 6 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन एसओसी चिपसेट पर काम करेगा।
बता दें कि असूस ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के अलावा एमडब्ल्यूसी 2018 में जिन स्मार्टफोन पर तकनीक के दीवानों की नज़र है उनमें कई बड़े ब्रांड के फोन शामिल हैं। इनमें सैमसंग
गैलेक्सी एस9,
एस9 प्लस, सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रो, शाओमी मी मिक्स 2एस, नोकिया 1,
नोकिया 7 प्लस, नोकिया 8 (2018) और
नोकिया 9 का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।