Apple iPhone 2018 लॉन्च इवेंट आज, अन्य प्रोडक्ट से भी उठेगा पर्दा

आज Apple के सालाना इवेंट में तीन नए iPhone 2018, Apple Watch Series 4 स्मार्टवॉच, नए iPad Pro (2018), नए AirPods और कम कीमत वाले नए MacBook को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 12 सितंबर 2018 23:00 IST
ख़ास बातें
  • तीन नए iPhone 2018 आज हो सकते हैं लॉन्च
  • Apple Watch Series 4 से उठ सकता है पर्दा
  • भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा एप्पल इवेंट

Photo Credit: 9to5Mac

टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple आज अपने सालाना इवेंट का आयोजन करने जा रही है। यह इवेंट कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में होगा। इस साल कंपनी तीन नए iPhone 2018, Apple Watch Series 4 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर सकती है। केवल इतना ही नहीं, उम्मीद है कि नए iPad Pro (2018), नए AirPods और कम कीमत वाले नए MacBook को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगी। इवेंट शुरू होने से पहले आइए आपको अभी तक लीक हुई जानकारी के बारे में बताते हैं। एप्पल लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। अगर आप भी घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग को देखना चाहते हैं तो लॉन्च इवेंट शुरू होने के बाद खबर में दिए लिंक पर क्लिक करें।
 

iPhone 9, iPhone Xs, iPhone Xs Max के संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस साल एप्पल तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। 6.1 इंच वाले एलसीडी मॉडल के अलावा दो अन्य ओलेड डिस्प्ले वेरिएंट हो सकते हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट की मुताबिक, संभावना है कि आज लॉन्च इवेंट के दौरान एलसीडी वेरिएंट से पर्दा नहीं उठेगा। 5.8 इंच वाला ओलेड डिस्प्ले मॉडल  आईफोन एक्स का अपग्रेड वर्जन होगा। इसके अलावा एक प्रीमियम वेरिएंट होगा जिसमें 6.5 इंच की ओलेड डिस्प्ले हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो ओलेड मॉडल के नाम
iPhone Xs और iPhone Xs Max हो सकते हैं। एलसीडी वेरिएंट का नाम iPhone 9 या iPhone Xr हो सकता है।

OLED मॉडल में डुअल कैमरा, फेस आईडी, 3डी टच फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं एलसीडी वेरिएंट में सिंगल कैमरा और 3डी टच मौजूद नहीं होगा। LCD वरिएंट में डुअल सिम सपोर्ट दिया जा सकता है लेकिन यह मॉडल केवल चीन में ही बेचे जाने की संभावना है। ओलेड मॉडल में एक सामान फीचर्स हो सकते हैं जैसे कि एप्पल ए12 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 64 जीबी/ 256  जीबी/ 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर हो सकता है।

Weibo के मुताबिक, ऐप्पल के किफायती वेरिएंट iPhone Xc की शुरुआती कीमत 5,888 चीनी युआन (लगभग 62,100 रुपये), आईफोन एक्सएस की शुरुआती कीमत 7,388 चीनी युआन (लगभग 77,900 रुपये) और आईफोन एक्सएस प्लस की शुरुआती कीमत 8,388 चीनी युआन (लगभग 88,400 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा Goldman Sachs के एक एनालिस्ट के मुताबिक, ऐप्पल का सबसे सस्ते वेरिएंट की शुरुआती कीमत 849 डॉलर (लगभग 61,500 रुपये) हो सकती है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि इस हैंडसेट की कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,600 रुपये) हो सकती है।
 

Apple Watch Series 4 के संभावित फीचर्स

लॉन्च इवेंट के दौरान एप्पल वॉच सीरीज 4 स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठ सकता है। नई स्मार्टवॉच पतले बेजल और बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आ सकती हैं। 42 मिलीमीटर वाली Apple Watch Series 4 का रिजॉल्यूशन 384x480 पिक्सल हो सकता है। याद करा दें कि पुरानी 42mm मॉडल वाली एप्पल वॉच का रिजॉल्यूशन 312x390 पिक्सल है। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, एप्पल वॉच सीरीज 4 का डिस्प्ले पुराने मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत बड़ा होगा। ग्राहकों को स्मार्टवॉच में लंबी बैटरी लाइफ होगी।
Advertisement
 

iPad Pro (2018) वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च

नए iPad Pro (2018) मॉडल को भी आज लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह डिवाइस लाइटनिंग कनेक्टर के बजाय यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आ सकती है। आईपैड प्रो (2018) 18 वाट के पावर एडाप्टर के साथ आ सकता है। हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक,12.9 इंच वाले वेरिएंट में Face ID सपोर्ट दिया जा सकता है। नया आईपैड बिना होम बटन, पतले बेजल और बिना 3.5 मिलीमीटर के हेडफोन जैक के साथ आएगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि iPad Pro 12.9 (2018) एप्पल ए12 या एप्पल ए12एक्स चिपसेट से लैस हो सकता है। आज लॉन्च इवेंट के दौरान 11 इंच वाले आईपैड प्रो को भी लॉन्च किया जा सकता है।
 

नए MacBook वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

इवेंट के दौरान Apple कम कीमत वाले MacBooks को भी लॉन्च कर सकती है। मैकबुक में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। MacBook Pro मॉडल की तरह कम कीमत वाले मैकबुक में टच बार नहीं होगा। नए मैकबुक में रेटिना डिस्प्ले होने की भी संभावना जताई जा रही है। एप्पल आमतौर पर अक्टूबर में मैकबुक रेंज के नए मॉडल को उतारती है। लेकिन पहली बार ऐसा हो सकता है कि सितंबर में आयोजित इवेंट के दौरान नए मैकबुक पर से भी पर्दा उठाया जाए।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. YouTube की नई मोनिटाइजेशन पॉलिसी आज से हो रही लागू, AI कंटेंट, रिपीट कंटेंट से लेकर क्या होंगे नए बदलाव
  2. Realme 15 Pro 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा
  3. HMD T21 Tablet भारत में हुआ लॉन्च, 8,200 mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD T21 Tablet भारत में हुआ लॉन्च, 8,200 mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Moto G96 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस ऑफर्स
  3. Realme 15 Pro 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा
  4. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी से लेकर टेस्ला के मुंबई में शोरूम खोलने तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Samsung इंडिया में 19 जुलाई को ला रहा है Galaxy F36 5G, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन
  6. Tesla ने मुंबई में शुरू किया पहला शोरूम, जानें कितना होगा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का प्राइस
  7. अब बिना OTP के नहीं मिलेगी Tatkal टिकट! IRCTC का नया नियम आज से लागू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
  8. India में YouTube 'Hype' फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले भी अब होंगे वायरल, जानें सबकुछ
  9. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस मिशन के बाद धरती पर हुई वापसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
  10. भारत सरकार की चेतावनी, लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, जानें कैसे करें बचाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.