Apple ने अपने 'सेल्फ सर्विस रिपेयर' (Self Service Repair) सर्विस प्रोग्राम में iPhone 14 को भी शामिल कर लिया है। इससे पहले प्रोग्राम में iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के साथ कुछ चुनिंदा MacBook, Mac डेस्कटॉप और स्टूडियो डिस्प्ले के लिए सपोर्ट शामिल था। सेल्फ सर्विस रिपेयर सर्विस को 2021 में अमेरिका में शुरू किया गया था और इसकी शुरुआत चुनिंदा iPhone मॉडल्स और M1 चिप पर काम करने वाले MacBook लैपटॉप के लिए की गई थी। सर्विस यूजर्स को घर पर अपने डिवाइस को रिपेयर करने में मदद करने के लिए रिपेयर मैनुअल और टूल के साथ-साथ ओरिजनल सर्विस पार्ट्स प्रदान करती है।
क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी की सेल्फ सर्विस प्रोग्राम वेबसाइट पर iPhone 14 लाइनअप के लिए ओरिजनल Apple पार्ट्स, टूल और मैनुअल आदि सपोर्ट को
जोड़ा गया है। iPhone 12, iPhone 13 लाइनअप के साथ-साथ चुनिंदा MacBook मॉडल्स, Mac डेस्कटॉप, स्टूडियो डिस्प्ले के लिए सपोर्ट पहले से उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी ने M2 चिप पर आधाकिरत MacBooks के लिए भी सपोर्ट जोड़ दिया है।
Apple सेल्फ सर्विस प्रोग्राम को शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च किया गया था और बाद में इसे बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन और यूके में भी शुरू किया गया।
रिपेयर करने के लिए टूल किट को Apple Self Service स्टोर
वेबसाइट के जरिए किराए पर लिया जा सकता है। iPhone 14 सहित सभी सपोर्टेड डिवाइस के लिए टूल किट का किराया $49 (लगभग 4,000 रुपये) प्रति सप्ताह है। iPhones की सपोर्टेड लाइनअप में
iPhone 12,
iPhone 12 mini,
iPhone 12 Pro,
iPhone 12 Pro Max,
iPhone 13,
iPhone 13 mini,
iPhone 13 Pro,
iPhone 13 Pro Max,
iPhone 14 Plus,
iPhone 14 Pro,
iPhone 14 Pro Max और iPhone SE (3rd generation) शामिल हैं।
वहीं, M2 चिप से लैस MacBooks की लाइनअप में
MacBook Air (M2,2022) और
MacBook Pro (13-इंच, M2, 2022) शामिल हैं।