Apple Launch Event LIVE : नए iPhone 15 और Apple Watch सीरीज लॉन्‍च, हर अपडेट सबसे पहले जानें हमारे साथ!

Apple Launch Event LIVE Blog : ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपडेट की रिलीज डेट्स का ऐलान भी आज रात होने की उम्‍मीद है।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 12 सितंबर 2023 20:54 IST
ख़ास बातें
  • Apple वंडरलस्‍ट इवेंट आज रात 10.30 बजे से शुरू होगा
  • इस LIVE पेज पर आपको पल-पल का अपडेट दिया जाएगा
  • हम लाइव ब्‍लॉग के जरिए आपको हर लॉन्‍च से रू-ब-रू कराएंगे
https://youtu.be/ZiP1l7jlIIA
Sep 13, 2023
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्‍मार्टफोन कई फ‍िनिश में आएंगे। इनमें ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम फिनिश शामिल हैं। iPhone 15 Pro की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। यह 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज कैपिसिटी में उपलब्ध है। iPhone 15 Pro Max की कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। यह 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज कैपिसि‍टी में उपलब्ध है। भारत में इन्‍हें 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। उपलब्धता 22 सितंबर से शुरू हो रही है।

00:18 (IST) 
iPhone 15 और iPhone 15 Plus को पिंक, येलो, ग्रीन, ब्‍लू और ब्‍लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इन्‍हें 128GB, 256GB और 512GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। शुरुआती कीमत क्रमशः 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू होगी। भारत समेत 40 से ज्‍यादा देशों के लोग 15 सितंबर से iPhone 15 और iPhone 15 Plus को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। 22 सितंबर से ये उपलब्‍ध होंगे। 

00:10 (IST) 
Sep 12, 2023
23:52 (IST) 
23:51 (IST) 
Apple ने बताया है कि iPhone 15 Pro में नई 'A17 Pro' चिप होगी। कंपनी के अनुसार, यह हैंडसेट 10 गीगाबिट ट्रांसफर स्पीड के लिए यूएसबी 3 सपोर्ट के साथ यूएसबी कंट्रोलर से भी लैस है।

23:42 (IST) 
ऐपल वॉच सीरीज 9 की कीमत 41900 रुपये से शुरू होती है और Apple Watch SE  की कीमत 29900 रुपये से शुरू होती है। भारत समेत 40 से ज्‍यादा देशों और क्षेत्रों के ग्राहक आज ऐपल वॉच सीरीज 9 और ऐपल वॉच एसई को ऑर्डर कर सकते हैं, जिनकी स्टोर्स में उपलब्धता शुक्रवार 22 सितंबर से शुरू हो रही है। 

23:33 (IST) 
23:28 (IST) 
23:26 (IST) 
23:25 (IST) 
23:22 (IST) 
Apple ने बताया है कि नया iPhone 15 A16 बायोनिक चिप से लैस है जिसे पिछले साल iPhone 14 Pro हैंडसेट में पेश किया गया था। 

23:20 (IST) 
23:16 (IST) 
Apple ने पिछली जेनरेशन के प्रो मॉडल की डायनेमिक आइलैंड तकनीक के साथ नए iPhone 15 को अनवील किया है। Apple के अनुसार, फोन के डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का पैनल है।

23:11 (IST) 
ऐपल वॉच अल्ट्रा की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है, जबकि नई ऐपल वॉच सीरीज 9 मॉडल की कीमत 399 डॉलर से शुरू है। 

23:09 (IST) 
23:07 (IST) 
नई ऐपल वॉच अल्‍ट्रा 2 को लॉन्‍च किया जा रहा है। ऐपल ने कहा है कि लो पावर मोड में यह 72 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। 
23:05 (IST) 
ऐपल ने कहा है कि उसकी नई ऐपल वॉच में अब लेदर यूज नहीं होगा। स्‍ट्रैप्‍स में कंपनी ने जिस मटीरियल का इस्‍तेमाल किया है, उसे FineWoven कहा है।   
22:59 (IST) 
ऐपल ने कहा- साल 2023 तक सभी ऐपल डिवाइसेज का हमारी जलवायु पर नेट जीरो इम्‍पैक्‍ट होगा। 
22:54 (IST) 
ऐपल ने बताया है कि उसकी नई ऐपल वॉच (Apple Watch series 9) इसी महीने से उपलब्‍ध होगी। इसे कई कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा। नीचे देखें कलर वेरिएंट। 
22:49 (IST) 
ऐपल ने बताया है कि उसकी नई ऐपल वॉच (Apple Watch) पहले से ज्‍यादा हाईटेक होगी। सिरी की कमांड सीधे ऐपल वॉच को मिलेगी, जिससे क्‍लाउड पर नहीं जाना होगा। नई ऐपल वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले होगा, जिसकी ब्राइटनैस पहले से ज्‍यादा होगी। डबल टैप फीचर को भी पेश किया गया है। यह कॉलिंग, म्‍यूजिक प्‍ले-पॉज करने में काम आएगा। यह नया जेस्‍चर है। 
22:45 (IST) 
ऐपल वंडरलस्ट (Wonderlust) इवेंट 2023 की शुरुआत ऐपल वॉच की लॉन्चिंग से हो रही है। 

22:39 (IST) 
ऐपल वंडरलस्ट (Wonderlust) इवेंट 2023 की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक के संबोधन से हुई है। उन्‍होंने कन्‍फर्म किया है कि नए आईफोन और ऐपल वॉच को आज लॉन्‍च किया जाएगा। 

22:36 (IST) 
ऐपल वंडरलस्ट (Wonderlust) इवेंट 2023 शुरू हो गया है। कैलिफोर्निया के ऐपल पार्क में टेक दिग्‍गज अपनी नई iPhone सीरीज समेत कई गैजेट्स को पेश करने जा रही है। इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल, Apple.com, Apple TV+ पर स्‍ट्रीम किया जा रहा है। गैजेट्स 360 हिंदी के इस LIVE पेज पर भी आपको पल-पल का अपडेट दिया जाएगा। जुड़े रहिए। 
22:30 (IST) 
ऐपल लॉन्‍च इवेंट से ठीक पहले Apple के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर यह पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने लिखा, टाइम आ गया है! जल्‍द मिलेंगे। देखें नीचे। 

22:07 (IST) 
Apple का लॉन्‍च इवेंट अब से ठीक 30 मिनट बाद 10.30 बजे शुरू हो जाएगा। इस इवेंट में नए आईफोन 15 के साथ ऐपल वॉच और वॉच अल्‍ट्रा के लॉन्‍च होने की उम्‍मीदें हैं। कुछ और ऐलान भी किए जा सकते हैं। पल-पल का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। 

22:00 (IST) 
MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB स्टोरेज कन्फिग्रेशंस की टेस्टिंग की है। नए आईफोन्स के लिए RAM की सप्लाई Samsung, Micron और SK Hynix से हो सकती है। 

20:37 (IST) 


Apple Wonderlust Launch Event : साल 2023 का सबसे बड़ा टेक इवेंट आज रात 10:30 बजे से शुरू होगा। दिग्‍गज कंपनी ‘ऐपल' (Apple) कैलिफोर्निया के ऐपल पार्क में अपनी नई iPhone सीरीज समेत कई गैजेट्स को पेश करेगी। कंपनी नई iPhone 15 सीरीज से पर्दा हटाएगी। Apple Watch और ऐपल वॉच अल्‍ट्रा मॉडल्‍स को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपडेट की रिलीज डेट्स का ऐलान भी आज रात होने की उम्‍मीद है। इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल, Apple.com, Apple TV+ पर स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। गैजेट्स 360 हिंदी के इस LIVE पेज पर भी आपको पल-पल का अपडेट दिया जाएगा। हम लाइव ब्‍लॉग (Live Blog) के जरिए आपको ऐपल इवेंट के हर लॉन्‍च से रू-ब-रू करवाएंगे।    
 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Big upgrades over the 14
  • Excellent ergonomics, build quality
  • Very good all-round performance
  • Apple ecosystem benefits
  • Bad
  • Relatively slow charging
  • Expensive
  • Still a 60Hz display
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.10 इंच

प्रोसेसर

ऐप्पल A16 बायोनिक

फ्रंट कैमरा

12-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

ओएस

आईओएस 17

रिज़ॉल्यूशन

1179x2556 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  2. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  3. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  4. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  5. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  6. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
  7. Honor Pad X7 टैबलेट 7020mAh बैटरी, लेटेस्ट Android 15 OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. भारत ने किया ULPGM-V3 का सफल टेस्ट, ड्रोन से छोड़ी जाती है मिसाइल, जानें सब कुछ
  9. Amazon की Great Freedom Festival 2025 Sale 1 अगस्त से होगी शुरू, मिलेंगे ये ऑफर्स
  10. Lava ने 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला किफायती फोन Blaze Dragon 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.