iPhone 17 Slim दुनिया का सबसे स्लिम यानी पतला फोन होगा! जी हां, Apple ने सितंबर मध्य में अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही iPhone 17 Slim को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सीरीज के लॉन्च में अभी सालभर का समय है लेकिन एपल का यह कथित फोन लगातार सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ एपल स्मार्टफोन जगत में एक नई पीढ़ी की शुरुआत करेगी। आइए जानते हैं इस फोन को लेकर अब क्या दावा किया गया है।
iPhone 17 Slim को कंपनी दुनिया के सबसे स्लीक फोन के रूप में पेश कर सकती है। खबर है कि इस फोन के साथ कंपनी स्मार्टफोन के नए ऐरा की शुरुआत करेगी। मार्केट एनालिस्ट Jeff Pu के (
via) अनुसार, इस नए फोन को सीरीज में शामिल करने के लिए कंपनी निचले एक मॉडल को बंद कर सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि फोन केवल 6mm मोटाई में आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की सीरीज में Plus मॉडल की जगह ले सकता है।
iPhone 17 सीरीज के सबसे स्लिम फोन को हकीकत बनाने के लिए कंपनी इसमें एल्युमीनियम की बॉडी का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि टाइटेनियम बॉडी प्रो मॉडल्स के लिए ही दी जाएगी। फोन के संभावित फीचर्स भी काफी समय से चर्चा में है। iPhone 17 Slim में 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें A19 बायोनिक चिपसेट होगा जो कि 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। सीरीज में कंपनी 8GB रैम दे सकती है जिससे कि परफॉर्मेंस भी बेहतर मिलेगी।
Apple की नई iPhone सीरीज में कंपनी सेल्फी कैमरा में भी बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है। वर्तमान में एपल सेल्फी कैमरा के लिए 12MP का लेंस अपनी सीरीज में इस्तेमाल करती आ रही है। लेकिन नई सीरीज iPhone 17 में सेल्फी कैमरा 24MP लेंस के साथ आ सकता है। संभावना है कि फोन के
रियर में सिंगल कैमरा ही मौजूद हो सकता है। लेकिन यह 48MP का पावरफुल कैमरा बताया जा रहा है। फोन के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। फोन में फेस आईडी सपोर्ट और एडवांस्ड AI फीचर्स भी शामिल होंगे। फोन के अफॉर्डेबल प्राइस में आने की भी अफवाह है।