Android 15 में फिर से आएगा लॉक स्क्रीन विजेट!, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एंड्रॉइड 15 के बारे में लंबे समय से अफवाह है कि वह स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन विजेट को फिर से पेश करने वाला है।

Android 15 में फिर से आएगा लॉक स्क्रीन विजेट!, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Photo Credit: Google

एंड्रॉइड 15 में आ सकता है लॉक स्क्रीन विजेट

ख़ास बातें
  • एंड्रॉइड 15 में स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन विजेट फिर से पेश होने वाला है।
  • एंड्रॉइड शुरुआत में Google लॉक स्क्रीन पर विजेट की सुविधा प्रदान करता था।
  • सिक्योरिटी के चलते यह फीचर एंड्रॉइड 5.0 अपडेट के साथ हटा दिया गया था।
विज्ञापन
एंड्रॉइड 15 में कथित तौर पर स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन विजेट फिर से पेश होने वाला है। एंड्रॉइड के शुरुआती दिनों में Google लॉक स्क्रीन पर विजेट की सुविधा प्रदान करता था। हालांकि, सिक्योरिटी के चलते यह फीचर एंड्रॉइड 5.0 अपडेट के साथ हटा दिया गया था। इस साल कुछ रिपोर्ट्स से पता चला कि लॉक स्क्रीन विजेट वापस आ सकती है, लेकिन सिर्फ टैबलेट के लिए। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि Google एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर सकता है जो फोन पर भी काम कर सकता है।

एंड्रॉइड अथॉरिटी की मिशाल रहमान के हवाले से एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड 15 टैबलेट के लिए लॉक स्क्रीन विजेट का सपोर्ट करेगा, लेकिन वे पहले की तरह काम नहीं करेंगे। ये विजेट सीधे लॉक स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे। बल्कि इन्हें एक अलग स्पेस में जोड़ा जा सकता है, जिसे लॉक स्क्रीन के टॉप पर स्वाइप किया जा सकता है। मिशाल रहमान का मानना ​​है कि जगह की कमी के चलते स्मार्टफोन के लिए इस फीचर का प्लान नहीं बनाया गया है। लेकिन टिपस्टर को एंड्रॉइड 15 बीटा 1.2 में कुछ जानकारी मिली, जो लॉक स्क्रीन विजेट सपोर्ट जोड़ने के Google का प्लान का सुझाव देती है।

कथित तौर पर Google अपने विजेट को स्क्रीन के नीचे ले जाने की टेस्टिंग कर रहा है। आपको बता दें कि पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एक विजेट जैसा एलिमेंट है। यह फीचर विजेट डिजाइन को छोड़कर एंड्रॉइड चलाने वाले अन्य स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है। हालांकि, अधिकतर ब्रांड्स ने इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है। इसके बजाय कंपनियां ऐसे एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए लगातार नोटिफिकेशन शामिल करने के लिए ऐप निर्माताओं पर भरोसा करती हैं।

रहमान ने इस बात पर जोर दिया कि पॉजिशन आईओएस पर लाइव एक्टिविटी दिखाती है। Google के लिए थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट जोड़ने का रास्ता भी दिख सकता है। जैसा कि टिपस्टर बताते हैं कि विजेट रिमोटव्यू एपीआई पर बनाए गए हैं और स्मार्टस्पेस एपीआई पर बनाया गया है। अगर टेक दिग्गज स्मार्टस्पेस एपीआई के अंदर रिमोटव्यू एपीआई के लिए सपोर्ट बनाता है तो यह प्रभावी तौर पर थर्ड पार्टी ऐप्स को लॉक स्क्रीन पर अपना विजेट डिस्प्ले करने की सुविधा दे सकता है।

एंड्रॉइड डेवलपर्स को यह साफ करने के लिए ऐप डेवलपर्स के साथ काम करना होगा कि विजेट स्मार्टस्पेस एपीआई के स्पेसिफिकेशन प्रतिबंधों के अनुरूप बने हैं। इसके अलावा उन्हें यह भी मॉनिटर करना होगा कि ये विजेट कोई ऐसा एलिमेंट न जोड़ें जो एक नजर में क्रैश हो सकता है। इन वजहों के आधार पर यह संभावना नहीं है कि Google ऐसा कुछ करेगा। इसके बजाय एक आसान ऑप्शन पर्सिस्टेंट नोटिफिकेशन में बदलाव करना और उन्हें लॉक स्क्रीन विजेट बनाने के लिए इसमें यूजर्स कंट्रोल जोड़ना हो सकता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Android 15, Google, Google Lock
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बचपन में लगा सदमा दिमाग, शरीर पर ऐसे डालता है गहरा असर!
  2. हम एलियंस हैं? नासा के इकट्ठे किए गए एस्टरॉयड सैम्पल दे रहे दूसरी दुनिया का इशारा!
  3. Redmi 14C 5G या Realme C63 5G, Rs 10 हजार की रेंज में कौन सा फोन है बेहतर?
  4. 200MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा सैमसंग का स्लिम स्‍मार्टफोन Galaxy S25 Edge
  5. गेमर्स की बल्ले-बल्ले! आ रहा है दुनिया का पहला 750Hz रिफ्रेश रेट वाला मॉनिटर, जानें कब होगा लॉन्च?
  6. NASA सुलझाने चली सूरज का बड़ा रहस्य! 27 फरवरी को लॉन्च करेगी PUNCH मिशन, जानें इसके बारे में
  7. Samsung जल्द ला रही Galaxy Tab Active 5 Pro, Galaxy Tab S10 FE जैसे धांसू टैबलेट, और फोन! लीक में खुलासा
  8. BYD की Sealion 7 जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, 70,000 रुपये में की जा सकती है बुकिंग
  9. Jio, Airtel, और Vodafone के ये प्लान मात्र Rs 349 से शुरू, मिलेगा 50GB तक डेटा, फ्री OTT, अनलिमिटिड कॉलिंग!
  10. IND vs ENG Live: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, यहां देखें फ्री!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »