Samsung Galaxy S10+ पर हो रही है Android 11 की टेस्टिंग
Samsung Galaxy S10+ को एंड्रॉयड आर के साथ लिस्ट किया गया है। इस एंड्रॉयड वर्ज़न को लॉन्च होने के बाद एंड्रॉयड 11 के नाम से भी जाना जाएगा।
विज्ञापन
आदित्य शिनॉय,
अपडेटेड: 26 फरवरी 2020 16:57 IST
ख़ास बातें
गैलेक्सी एस10+ को बीते साल ही एंड्रॉयड 10 के साथ अपडेट किया गया था
अपडेट के बाद गैलेक्सी एस10+ One UI के सबसे लेटेस्ट वर्ज़न पर काम करेगा
अभी एंड्रॉयड 11 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है
Google ने इस महीने की शुरुआत में ही Android 11 का डेवलपर प्रिव्यू ज़ारी किया था। अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में Poco ने ऐलान किया था कि Poco X2 में वह एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आएगी। अब देखने में आ रहा है कि सैमसंग ने भी इस लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 वर्ज़न की टेस्टिंग अपने Galaxy S10+ में शुरू कर दी है। 2019 में सैमसंग के गैलेक्सी एस10+ फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया गया था। अब इसे बेंचमार्क साइट Geekbench पर एंड्रॉयड आर के साथ लिस्ट किया गया है।
Galaxy S10+ को एंड्रॉयड आर के साथ लिस्ट किया गया है। इस एंड्रॉयड वर्ज़न को लॉन्च होने के बाद एंड्रॉयड 11 के नाम से भी जाना जाएगा। इसे सबसे पहले Mysmartprice के द्वारा रिपोर्ट किया गया था। हाल ही में हुई गीकबेंच की यह लिस्टिंग कुछ ज्यादा जानकारी नहीं देती है। सिर्फ SM-G975F मॉडल नंबर सामने आया है। यह फोन एंड्रॉयड आर पर काम कर रहा है और इसे बेंचमार्क किया गया है।
भले ही बेंचमार्क साइट पर गैलेक्सी एस10+ को एंड्रॉयड आर के साथ लिस्ट किया गया है। लेकिन इसे Galaxy S20 सीरीज़ से पहले यह अपडेट मिलने की संभावना कम है। Samsung हाल के दिनों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को नए एंड्रॉयड अपटेड वर्ज़न के साथ अपडेट करने में काफी एक्टिव रही है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में गैलेक्सी एस10+ को एंड्रॉयड 10 के साथ अपडेट किया था। लॉन्च के वक्त यह फोन एंड्रॉयड 9 के साथ आया था।
हम उम्मीद कर सकते हैं कि एंड्रॉयड आर के अपडेट के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस10+ One UI के सबसे लेटेस्ट वर्ज़न पर काम करेगा। सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी देती है। गैलेक्सी एस10 प्लस अपडेट के योग्य है। अभी गूगल द्वारा एंड्रॉयड 11 को लॉन्च करने में समय है। ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को कस्टमाइज़ेशन में काफी वक्त मिलेगा।