Alcatel भारत में जल्द ही अपने प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के साथ भागीदारी की है। कंपनी के ये नए स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म FK Minutes के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे। कंपनी के इस कदम के पीछे मकसद भारत में अपनी उपस्थिति को विस्तार देना है। कंपनी का कहना है कि वह अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की मदद से यूजर्स तक ज्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की पहुंच बढ़ाना चाहती है।
Alcatel ने आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लेकर कई अहम बातें कही हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि ये स्मार्टफोन्स भारत में ही बनाए जाएंगे। कंपनी
Make in India पहल के तहत इनका निर्माण करेगी। ब्रांड ने कहा है कि वह फ्रेंच डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स वाले फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाएगी। कंपनी का लक्ष्य मेट्रोपॉलिटन शहरों में डिजिटली एक्टिव ग्राहकों को टारगेट करने का रहेगा। इसके अलावा टियर-II और टियर-III शहरों में भी कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित रहेगी।
कंपनी के बयान में भारतीय युवाओं को पेटेंट की गई नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी डिलीवर करने की बात कही गई है। टेक प्रेमी यूजर्स की दिन प्रतिदिन विकसित होती जरूरतों को पूरा करना और एक व्यापक ऑडियंस बेस तक पहुंचना कंपनी की रणनीति में शामिल है। खासतौर पर शहरी और ग्रामीण, दोनों ही तरह के कंज्यूमर बेस को कंपनी टारगेट करना चाहती है।
Alcatel ने इशारा दिया है कि कस्टमर सपोर्ट मुहैया करने के लिए वह देशव्यापी सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी एक व्यापक कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम को विकसित करने के लक्ष्य के साथ अपनी प्रोडक्ट रेंज को विस्तार देने की योजना बना रही है। इस विस्तार में कनेक्टेड डिवाइस की शुरूआत शामिल है, जिसका उद्देश्य इंटीग्रेटेड यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करना होगा। अब देखना होगा कि कंपनी भारत में नए स्मार्टफोन्स की मदद से अपनी पकड़ कितनी मजबूत बना पाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।