अल्काटेल वनटच ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 4 सितंबर 2015 19:14 IST
अल्काटेल वनटच ने बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफीए 2015 ट्रेड शो में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी ने अल्काटेल वनटच पॉप स्टार, वनटच पॉप अप और वनटच गो प्ले स्मार्टफोन के साथ वनटच गो वाच स्मार्टवाच और 17.3 इंच डिस्प्ले वाला वनटच एक्सएस टैबलेट भी पेश किया।

अल्काटेल वनटच पॉप स्टार एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो स्वेपेबल कवर्स के साथ आएगा। पहली नज़र में देखें तो यह प्रीमियम डिवाइस नहीं है। हैंडसेट का 3जी और 4जी एलटीई वर्ज़न उपलब्ध होगा। दोनों ही वर्ज़न एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेंगे और 5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएंगे। डिवाइस में 1जीबी का रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा और 2000एमएएच की बैटरी है। फर्क 3जी और 4जी कनेक्टिविटी, इबिल्ट स्टोरेज और प्रोसेसर का है।

वनटच पॉप स्टार के 3जी वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है और यह 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 चिपसेट के साथ आता है। वनटच पॉप स्टार का 4जी एलटीई वर्ज़न 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 1गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर के साथ आएगा।
अल्काटेल वनटच पॉप अप एक 4जी स्मार्टफोन है और इसके स्पेसिफिकेशन ज्यादा बेहतर हैं। इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में वनटच स्टार वाला ही डिस्प्ले सेटअप है। इसमें पावरफुल 1.4गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 610 चिपसेट के साथ 2जीबी का रैम दिया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। वनटच पॉप अप मेटल फ्रेम वाला डिवाइस है और यह ब्लैक, रिवा ब्लू, एंबर ऑरेंज, व्हाइट और स्ट्रॉबेरी रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने फिलहाल दोनों ही हैंडसेट की कीमत या उपलब्धता की तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।
अल्काटेल वनटच गो प्ले स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका शॉकप्रूफ होना है और आईपी67 सर्टिफाइड है, यानी डिवाइस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन टीएफटी डिस्प्ले है। डिवाइस 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 सीपीयू से पावर्ड है और साथ में मौजूद है 1जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसमें से सिर्फ 4जीबी यूज़र के लिए उपलब्ध हैं। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।

अल्काटेल वनटच गो प्ले स्मार्टफोन में 2500एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 8.3 घंटे का टॉक टाइम देगी। स्मार्टफोन डार्क ग्रे, डार्क रेड, डार्क ग्रीन, ऑरेंज ब्लू, पिंक, लाइम ग्रीन, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएँट में उपलब्ध होगा।
अल्काटेल ने इस मौके पर अपने एक्सेस टैबलेट को भी पेश किया। 17.3 इंच का फुल-एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट में 1.5गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी8783टी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 2जीबी का रैम भी दिया गया है। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस का डाइमेंशन 416.5x266.5x9.15 मिलीमीटर है और इसमें 10000एमएएच की बैटरी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
  2. 1 लाख 30 हजार वाला Samsung का फ्लैगशिप फोन खरीदें 79 हजार से भी सस्ता, देखें फुल डील
  3. iQOO Z10R 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G86 Power आज हो रहा भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 6720mAh बैटरी के साथ जानें कैसे होंगे फीचर्स
  2. Redmi Note 14 SE 5G vs Tecno Pova 7 Pro vs Samsung Galaxy M36 5G: देखें कौन है बेस्ट
  3. 1 लाख 30 हजार वाला Samsung का फ्लैगशिप फोन खरीदें 79 हजार से भी सस्ता, देखें फुल डील
  4. Oppo के Find X9 Pro में मिल सकती है 7,500mAh की पावरफुल बैटरी
  5. Moto G86 Power 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
  6. धरती की निगरानी के लिए कल NISAR सैटेलाइट लॉन्च करेंगे ISRO और NASA
  7. Samsung के Galaxy A17 में मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, Exynos 1380 चिपसेट
  8. WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर
  9. अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स अब मेड इन इंडिया
  10. Redmi 15 5G में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले महीने होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.