• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Aadhar Card Free Update : आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट फ‍िर बढ़ी, जानें नई तारीख

Aadhar Card Free Update : आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट फ‍िर बढ़ी, जानें नई तारीख

Aadhar Card Free Update : सरकार के इस फैसले से उन लोगों को मौका मिलेगा, जिन्‍होंने अपने आधार में बीते 10 साल में कोई अपडेट नहीं करवाया है।

Aadhar Card Free Update : आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट फ‍िर बढ़ी, जानें नई तारीख

फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा सिर्फ myAadhar पोर्टल पर मिलेगी। CSC सेंटर पर जाकर यह काम 50 रुपये शुल्‍क में कराया जा सकता है।

ख़ास बातें
  • आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की डेट फ‍िर बढ़ी
  • अब 14 जून तक अपडेट कराई जा सकती हैं डिटेल्‍स
  • CSC सेंटर पर जाकर अपडेट कराया, तो देनी होगी फीस
विज्ञापन
Aadhar Card Free Update last date : आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट 14 मार्च थी, जिसे एक बार फ‍िर बढ़ा दिया गया है। आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख अब 3 महीने बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से उन लोगों को मौका मिलेगा, जिन्‍होंने अपने आधार में बीते 10 साल में कोई अपडेट नहीं करवाया है। अब 14 जून तक फ्री में आधार कार्ड में अड्रेस प्रूफ अपडेट कराया जा सकता है साथ ही नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, फोटो और बॉयोमैट्रिक डिटेल्‍स भी अपडेट कराई जा सकती हैं।  

आईडी प्रूफ डॉक्‍युमेंट के रूप में आजकल ज्‍यादातर भारतीय आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था ‘यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (यूआईडीएआई) ने लोगों से अपील की थी कि वो अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं। ऐसा करना उन लोगों के लिए जरूरी है, जिन्‍हें इसे बनवाए हुए 10 साल हो गए हैं और अबतक कोई अपडेट नहीं कराया है। UIDAI का कहना है कि लोगों को पहचान का प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) का सत्यापन कराना होगा। फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा सिर्फ myAadhar पोर्टल पर मिलेगी। CSC सेंटर पर जाकर यह काम 50 रुपये शुल्‍क में कराया जा सकता है। 
   
 

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन   

आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने के लिए myAadhaar पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस प्रोसेस में कोई परेशानी आती है, तो आप ऑफलाइन भी डिटेल्‍स अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। 
 

ये स्‍टेप्‍स करें फॉलो 

  • आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। 
  • अपना आधार नंबर टाइप करें और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। 
  • आपके सामने तमाम ऑप्‍शंस का एक पेज खुलेगा, आपको ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज' पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Update Aadhar Online पर जाएं। यहां आप नाम, अड्रेस ऑफ डेटा आदि में बदलाव कर सकते हैं। Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने नई विंडो आएगी। यहां क्लिक करके आप नाम और अड्रेस अपडेट करने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं। ‘अड्रेस' पर क्लिक करके आगे बढ़ें।  
  • अब जो विंडो आपके सामने आएगी, उसमें आपका मौजूदा अड्रेस होगा। विंडो में नीचे की तरफ जाने पर नए अड्रेस की डिटेल भरने का ऑप्‍शन मिलेगा।
  • अड्रेस अपडेट करने के लिए आपको एक वैलिड सपोर्टिंग डॉक्‍युमेंट देना होगा। इनमें वोटर आईडी, मैरिज सर्टिफ‍िकेट, पासपोर्ट, स्‍कूल आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। डॉक्‍युमेंट को मैनुअली या डिजिलॉकर से अपलोड किया जा  सकता है। 
  • इसी प्रकार आगे के स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे और पेमेंट तक का प्रोसेस पूरा करना होगा। क्‍योंकि हमें अड्रेस नहीं बदलवाना था, इसलिए हमने आगे के स्‍टेप्‍स फॉलो नहीं किए।
  • जानकारी के अनुसार, आधार अपडेट का अनुरोध स्‍वीकार होने पर आपको 14 डिजिट का URN मिलेगा। इसकी मदद से आप अपना स्‍टेटस चेक कर सकेंगे। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  2. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  3. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  4. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  5. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  6. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  7. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  8. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  9. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  10. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »