Infinix ने इस साल की शुरुआत में HD+ डिस्प्ले, Helio G25 SoC और 6,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ Smart 5 बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उसके कई महीने बाद अगस्त में कंपनी ने Infinix Smart 5A नाम का एक और वर्जन मार्केट में उतारा। मगर अब इसी सीरीज में Infinix ने Infinix Smart 5 Pro नाम के एक और मॉडल को चुपचाप उतार दिया है। Infinix Smart 5 Pro को पाकिस्तान में Xpark नाम के ई-कॉमर्स पोर्टल पर लिस्ट किया गया है।
Infinix Smart 5 Pro Price, Availability
Infinix Smart 5 Pro को फिलहाल पाकिस्तान के Xpark ई-कॉमर्स पोर्टल पर लिस्ट किया गया है। फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का एकलौता वेरिएंट है। इसकी कीमत PKR 14,999 (लगभग 6,500 रुपये) है। यह ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Infinix Smart 5 Pro Specifications
पाकिस्तानी ई-कॉमर्स पोर्टल की
लिस्टिंग में स्मार्टफोन के सभी स्पेक्स और ऑफिशिअल मार्केटिंग मटीरियल हैं। डिजाइन देखें तो Smart 5 Pro में Smart 5 की तुलना में एक अलग डिज़ाइन है। इसमें 6.52 इंच एचडी+ वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है।
इसके रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के ऊपर एक स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 13MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग यूनिट है। फ्रंट में इसमें 8MP का सेल्फी सेंसर है।
भीतरी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह UNISOC SC9863A CPU के साथ PowerVR GE8322 GPU द्वारा पावर्ड है। फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Smart 5 Pro में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। स्मार्टफोन में ड्यूअल-सिम स्लॉट है जो दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हैंडसेट में एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है जिसके ऊपर XOS 7.6 की लेयर मौजूद है।