जेड़टीई के सब-ब्रांड नूबिया ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन पर छूट देने की घोषणा की है। नूबिया ने अमेज़न पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली सेल के दौरान नूबिया एन1 लाइट ब्लैक गोल्ड,
नूबिया एम2 लाइट गोल्ड,
नूबिया ज़े17मिनी ब्लैक गोल्ड,
नूबिया एन2 ब्लैक गोल्ड,
नूबिया एम2 ब्लैक गोल्ड और नूबिया ज़ेड17 मिनी ऑरोरा ब्लू स्मार्टफोन छूट के साथ उपलब्ध होंगे। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच अमेज़न इंडिया पर चलेगी। बता दें कि अमेज़न प्राइम मेंबर को 12 घंटे पहले यानी 20 जनवरी दोपहर 12 बजे से डील मिलेंगी।
सबसे पहले बात नूबिया ज़ेड17 मिनी ऑरोरा ब्लू की जो अमेज़न सेल में 2,000 रुपये की छूट के साथ मिलेगा। 6 जीबी रैम वाला यह फोन ई-कॉमर्स साइट पर 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट को कंपनी पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। जबकि इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट 2,000 रुपये छूट के साथ अमेज़न इंडिया पर 13,999 रुपये में मिलेगा। नूबिया ज़ेड17 मिनी की अहम ख़ासियत है इसके रियर पर दिए गए 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे।
अमेज़न इंडिया पर सेल में नूबिया एम2 2,000 रुपये की छूट के साथ 15,999 रुपये में मिलेगा। जबकि आमतौर पर यह फोन 17,999 रुपये में मिलता है। इस फोन में भी दो रियर कैमरे व 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
नूबिया एन2 और नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है। ये फोन अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में क्रमशः 11,999 रुपये व 8,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। नूबिया एन2 की ख़ासियत है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी। वहीं नूबिया एम2 लाइट की ख़ूबियों में से एक है इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ आता है।