16GB रैम, 100W चार्जिंग, 2K डिस्‍प्‍ले के साथ आएगा OnePlus 11 स्‍मार्टफोन! जानें और क्‍या होगा खास

OnePlus 11 : अपकमिंग वनप्लस 11 में कर्व्‍ड ऐज वाला डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा, जिसके टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल डिस्‍प्‍ले देखने को मिलेगा।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 18 अक्टूबर 2022 12:49 IST
ख़ास बातें
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकती है यह डिवाइस
  • फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है
  • वनप्लस 11 को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया जा सकता है

OnePlus 11 : फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर दिया जाएगा।

वनप्‍लस (OnePlus) के अपकमिंग स्‍मार्टफोन को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। तमाम रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि कंपनी इस साल के आखिर तक ‘वनप्लस 11 प्रो' (OnePlus 11 Pro) फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करेगी। हालांकि एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी प्रो मॉडल की जगह ‘वनिला वनप्लस 11' को अनवील करेगी। इस बीच, जानेमाने टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने ‘वनप्लस 11' के बारे में कुछ अहम जानकारियां शेयर की हैं। बताया है कि अपकमिंग वनप्लस 11 में कर्व्‍ड ऐज वाला डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा, जिसके टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल डिस्‍प्‍ले देखने को मिलेगा। 

दरअसल पिछले महीने एक रिपोर्ट में वनप्लस 11 प्रो के रेंडरर्स के बारे में बताया गया था। कहा गया था कि फोन को कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा, जिसके टॉप-सेंटर में पंच-होल डिस्‍प्‍ले होगा। अब टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा है कि वह कोई और डिवाइस थी और फोन के टॉप-सेंटर में पंच होल को समझना एक गलती थी। दरअसल, वह वनप्‍लस 11 के बारे में बात कर रहे थे।  
 
टिप्‍सटर ने बताया है कि अपकमिंग डिवाइस वनप्लस 11 होने वाली है और इसमें पंच होल को टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में फ‍िट किया गया है। कर्व्‍ड ऐज डिस्‍प्‍ले के साथ आने वाले इस फोन की स्क्रीन 3216 x 1440 पिक्सल के 2K रेजॉलूशन को सपोर्ट करती है। दावा है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर दिया जाएगा। 

डिजिटल चैट स्‍टेशन के फोन के बाकी स्‍पेक्‍स तो नहीं बताए हैं, पर ऐसा लगता है कि ‘वनप्लस 11' उन्हीं स्पेक्स के साथ आएगा जो प्रो मॉडल पर आने की उम्मीद थी। कहा जाता है कि यह डिवाइस ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 2' प्रोसेसर से लैस होगी। फोन में 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। 

वनप्लस 11 को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया जा सकता है। फोन में 16जीबी तक रैम देखने को मिल सकती है। 8 जीबी और 12 जीबी के ऑप्‍शन भी रहेंगे। स्‍टोरेज 128 जीबी से 256 जीबी के बीच हो सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 100वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कहा जाता है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर चलेगी, जिसमें ऑक्‍सीजनOS 13 की लेयर होगी। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 16 पर आया जबरदस्त ऑफर, 63 हजार से भी ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  2. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  3. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  5. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  6. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  7. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  8. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  10. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.