स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola द्वारा जल्द ही Moto G82 लेकर आने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आ रहा है। Motorola का स्मार्टफोन कथित तौर पर पहले चीन की कंप्लसरी सर्टिफिकेशन (3C), वाई-फाई एलायंस, EEC, BIS और TDRA सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। हाल में आई जानकारी के मुताबिक Moto G सीरीज के इस स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर XT2225-2 के साथ देखा गया है। इस कथित लिस्टिंग से Moto G82 के कई स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी मिली है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 4700mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। स्टोरेज के लिए 16GB RAM तक मिल सकती है। फिलहाल Motorola की ओर से Moto G-सीरीज स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G82 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन और डिजाइन
TENAA
लिस्टिंग के मुताबिक
मोटोरोला XT2225-2 के लिए को Moto G82 माना जाता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की OLED फुल-एचडी + डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB या 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन के साथ 16GB तक RAM मिल सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 160.8mm, चौड़ाई 74.4mm, मोटाई 7.9mm और वजन 178 ग्राम हो सकता है। फोटो के मुताबिक रियर में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं ओर फिट हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बाईं ओर एक गूगल एसिस्टेंट बटन आ सकता है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G82 गीकबेंच पर भी देखा गया था, जिससे साफ होता है कि स्मार्टफोन में Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह कथित तौर पर Wi-Fi Alliance पर नजर आया था, जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम कर सकता है। आपको बता दें कि Motorola XT2225-2 फोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी
नजर आया था। चार्जिंग की बात करें तो यह यह 33W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा यह 15W, 27W और 30W चार्जिंग सपोर्ट में भी आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।