अमेज़न इंडिया अपने टेनॉर (10.or) ब्रांड के तहत भारत में अपना नया 10.or D स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। टेनॉर डी स्मार्टफोन की पहली सेल 5 जनवरी को होगी। नए स्मार्टफोन के लिए पहले ही
रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और अमेज़न प्राइम मेंबर को फोन पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी दी जाएगी। टेनॉर ब्रांड के अन्य फोन की तरह ही इस हैंडसेट को भी 'Crafted for Amazon' प्रोग्राम के तहत बनाया गया है जिसे लिए अमेज़न ने स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ साझेदारी की है।
अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग के मुताबिक, 10.or D में एक 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, इसमें डायरैक स्पीकर, एफएम रेडियो और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है। फोन को क्षमता देने के लिए 3500 एमएएच लीथियम पॉलीमर बैटरी है जिसके 25 घंटे तक का टॉक टाइम और 10 घंटे तक का डेटा एक्सेस टाइम देने का दावा किया गया है। फोन में एक बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे 0.2 सेकेंड में फिंगरप्रिंट स्कैन करने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी है।
अमेज़न इंडिया ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुएक्विन टेक्नोलॉजी के साथ टेनॉर ई और टेनॉरजी के लिए साझेदीरी की थी, जबकि टेनॉर डी शंघाई के लिए लॉंगचीयर के साथ साझेदारी हुई है।
स्मार्टफोन सेगमेंट के लिए इसके प्राइवेट लेबल के अलावा, Crafted for Amazon प्रोग्राम में फैशन ब्रांड जैसे मिक्स, सिंबल और होम व किचन ब्रांड सोलिमो शामिल है।
बता दें कि टेनॉर ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाला, 10.or D पहला स्मार्टफोन नहीं है। अमेज़न ने इससे पहले 10.or E और
10.or G लॉन्च किए थे।
10.or E की बिक्री 7,999 रुपये में सितंबर में उपलब्ध कराया गया था जबकि 10.or G को अक्टूबर में 12,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था।